नई दिल्ली: चेतन शर्मा बनें टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, IPL 2022 से जुड़ेंगी 2 नई टीमें, BCCI एजीएम में फैसला
टीम इंडिया के एक्स फास्ट बॉलर चेतन शर्मा बीसीसीआई की सीनियर नेशनल सलेक्श नकमेटी के चीफ सलेक्टर होंगे। एबे कुरूविला और देबाशीष मोहंती बीसीसीआई सीनियर चयन समिति के नये सदस्य होंगे। BCCI की गुरुवार को हुई एजीएम में यह फैसला लिया गया।
नई दिल्ली। टीम इंडिया के एक्स फास्ट बॉलर चेतन शर्मा बीसीसीआई की सीनियर नेशनल सलेक्श नकमेटी के चीफ सलेक्टर होंगे। एबे कुरूविला और देबाशीष मोहंती बीसीसीआई सीनियर चयन समिति के नये सदस्य होंगे। BCCI की गुरुवार को हुई एजीएम में यह फैसला लिया गया।
बीसीसीआई कीAnnual General Meeting में फैसला लिया गया कि अब आईपीएल में दो और नई टीमें शामिल होंगी। दो नई टीमें 2021 में नहीं बल्कि 2022 में होने वाले आईपीएल का हिस्सा होंगी। 2022 से आईपीएल 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा। इस तरह से आईपीएल 2022 आठ नहीं बल्कि 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेला जायेगा। 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने के आईसीसी की कवायद का भी समर्थन करने का फैसला किया गया।
राजीव शुक्ला को बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया
एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व सीनीयर कांग्रेस लीडर राजीव शुक्ला को बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया है। वो माहिम वर्मा का स्थान लेंगे जोकि उत्तराखंड से आते थे। शुक्ला इससे पहले एन श्रीनिवासन के अध्यक्ष रहते हुए उपाध्यक्ष पद पर थे। सौरभ गांगुली आईसीसी डायरेक्टर बने रहेंगे। BCCI सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक और वैश्विक संस्था की मुख्य कार्यकारियों की समिति में भारत के प्रतिनिधि होंगे।
39 करोड़ डॉलर की कटौती को तैयार हुआ बीसीसीआई
बीसीसीआई ने फैसला किया है अगले साल विश्व टी20 की मेजबानी के लिए अगर उसे सरकार से पूर्ण टैक्स छूट नहीं मिलती है जैसे कि आईसीसी ने मांग की है तो वह वैश्विक संस्था से मिलने वाले 39 करोड़ डॉलर के अपने एनुअल रेवन्यू से कटौती के लिए तैयार हो जायेगा। यह लगभग 12 करोड़ 30 लाख डॉलर बैठती है। ऐसे में हलगभग 26 करोड़ 70 लाख डॉलर की राशि मिलेगी। लेकिन भारत 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।
फर्स्ट क्लास खेल रहे क्रिकेटरों को मुआवजा
कोरोना के कारण सभी फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को मुआवजा दिया जाएगा। ये मुआवजा पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों को दिया जायेगा।सभी पुरुष और महिला फस्ट क्लास प्लेयर्स को कोविड-19 महामारी के कारण संशोधित घरेलू सत्र को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिया जायेगा। बीसीसीआई कई महीनों के विलंब के बाद जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि महिला टूर्नामेंटों (सीनियर एवं जूनियर) के साथ आयु वर्ग के टूर्नामेंटों (अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16) का आयोजन आईपीएल-14 के दौरान किया जायेगा।
बीसीसीआई ने महाप्रबंधक (खेल विकास) केवीपी राव को बर्खास्त कर दिया है थी।अंपायरों और स्कोरर की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई। बीसीसीआई के मान्यता प्राप्त स्कोरर और अंपायर अब 55 की जगह 60 बरस की उम्र में रिटायर होंगे।