बिहार: मुजफ्फरपुर में बाईकर्स क्रिमिनलों से भिड़ गई कारोबारी की वाइफ, पिस्टल छीन ली, पिस्टल छोड़कर भागे बदमाश
मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के आमगोला पुल पर शनिवार सुबह बाइक सवार दो क्रिमिनलों सेने मोटर पार्ट्स कारोबारी और उनकी वाइफ भिड़ गयी। महिला की ने पिस्टल छीन ली। क्रिमिनलों को उल्टे पांव भागना पड़ा।
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के आमगोला पुल पर शनिवार सुबह बाइक सवार दो क्रिमिनलों सेने मोटर पार्ट्स कारोबारी और उनकी वाइफ भिड़ गयी। महिला की ने पिस्टल छीन ली। क्रिमिनलों को उल्टे पांव भागना पड़ा। मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोडेड पिस्टल को जब्त कर लिया। मामले में इमलीचट्टी के मोटर पार्ट्स कारोबारी अभिषेक कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है।
वाइफ को सिखा रहे थे स्कूटी चलना
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि सुबह में वे अपनी पत्नी रानुशंकर को स्कूटी सिखा रहे थे। वह पीछे बैठे हुए थे और उनकी पत्नी स्कूटी चला रही थी। इसी बीच अघोरिया बाजार की ओर से हाई स्पीड बाइक से दो बदमाश आये ओवरटेक कर जबरन स्कूटी रुकवायी। इसके बाद एक क्रिमिनल बाइस से उतरकर उनके सिर में पिस्टल सटा दी।गाली देते हुए स्कूटी से उतरने को कहा। पिस्टल के बल पर चेन छीनने का प्रयास किया। इस दौरान लुटेरों से उनकी पत्नी भिड़ गई और उनकी पिस्टल छीन ली। इस बीच कारोबारी से जमकर हाथापाई और उठा पटक भी हुई। यह देख दूसरे लुटेरे ने उसे भागने को कहा। इसके बाद दोनों लुटेरे पिस्टल छोड़कर हरिसभा चौक की ओर भाग निकले।काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद शुजाउद्दीन ने बताया कि क्रिमिनलों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी है।
हसबैंड के सिर पर पिस्टल सटाया तो रानू ने चला दी हाथ
रानुशंकर ने कहा कि हसबैंड के सिर पर क्रिमिनलों ने पिस्टल तान दी। अचानक मैंने उन पर हाथ चला दिया। इससे उनकी पिस्टल जमीन पर गिर गई। मौके मिलते ही पति ने भी उनका विरोध किया। खुद को घिरता देख आननफानन में बदमाश पिस्टल छोड़कर ही भाग गये।