धनबाद:कोयला लोडिंग के सवाल पर वेस्ट मोदीडीह में ढुल्लू न जलेश्वर  समर्थकों में भिड़ंत, अंगारपथरा ओपी प्रभारी जख्मी

बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह के कांटा पहाड़ी वे व्रीज पर शनिवार सुबह बीजेपी MLA ढुल्लू महतो और कांग्रेस लीडर एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो के समर्थक मजदूरों में हिंसक झड़प हुई है।

धनबाद:कोयला लोडिंग के सवाल पर वेस्ट मोदीडीह में ढुल्लू न जलेश्वर  समर्थकों में भिड़ंत, अंगारपथरा ओपी प्रभारी जख्मी
  • कांटा पहाड़ी वे व्रीज पर पत्थरबाजी, आर्म्स चमके
  • शेर बहादुर सिंह समर्थक दो लोग घायल

धनबाद। बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह के कांटा पहाड़ी वे व्रीज पर शनिवार सुबह बीजेपी MLA ढुल्लू महतो और कांग्रेस लीडर एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो के समर्थक मजदूरों में हिंसक झड़प हुई है। जमकर पत्थरबाजी हुई व आर्म्स भी चमके। पत्थर लगने से अंगारपथरा ओपी प्रभारी शाहबीर उरांव व एक पुलिस कांस्टेबल भी घोयल हुआ है। वे व्रीज पर टेंशन बना हुआ है। आसापस पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण किया।

कई दिनों से चल रहा है विवाद
बताया जाता है कि एक गुट का नेतृत्व एक तरफ सिंडिकेट में शामिल लोग और दूसरी तरफ शेर बहादुर सिंह गुट के मजदूरों ने किया। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी में शेर बहादुर सिंह समर्थक दो लोग घायल हुए हैं। कोयला लोडिंग को लेकर पिछले चार दिनों से दोनों पक्ष के बीच विवाद चल रही थी। पुलिस ने दोनों पक्षकारों के 14 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की है। 

ढुल्लू महतो के समर्थक मजदूर दूसरे गुट की लोडिंग का कर रहे हैं विरोध

बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो के समर्थक मजदूर दूसरे गुट को लोडिंग का विरोध कर रहे हैं। ये लोग शेरू समर्थक मजदूरों को बाहरी बता रहे हैं। जबकि शेर बहादुर समर्थक मजदूर भी लोकल ही है। पिछले दिनों शेर बहादुर की ट्रकों में कोयला के साथ पत्थर लोड कर जाने के चलते वे मजदूरों के दूसरे दल से ट्रक में लोडिंग कराना चाह रहे है।बाघमारा एरिया के लोडिंग प्वाइंट पर कई जगहों पर लोडिंग को लेकर दोनों गुट में विवाद चल रहा है। पुलिस अगर समय रहते एहतिहातन कदम नहीं उठाती है तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। विवाद की वजह मजदूरी व राजनीतिक वर्चस्व जमाना है।