झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी का उद्घाटन किया
सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार रिम्स में प्लातज्माम थेरेपी का उद्घाटन किया। कोविड-19 महामारी के कहर को रोकने और कोरोना के गंभीर पेसेंट के इलाज के लिए रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की गई है।
- प्लाज्मा डोनेट करने वालों को दिया जायेगा 1000 रुपये: हेमंत
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार रिम्स के मॉडल ब्लड बैंक मेंमें प्लाज्मा थेरेपी का उद्घाटन किया। कोविड-19 महामारी के कहर को रोकने और कोरोना के गंभीर पेसेंट के इलाज के लिए रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की गई है। रिम्स के ब्लड बैंक को प्लाज्मा कलेक्शन के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है। सीएम ने कहा कि समाज में कोई अफरातफरी नहीं है। आप सभी सहयोग करें। हमलोग बेहतर करेंगे।
डोनेट करने वालों को एक हज़ार रुपये दिये जायेंगे
सीएम ने कहा कि राज्य में स्वादस्य्ंक कर्मी कई बार संक्रमित हो गये। पुलिस के एक जवान की भी मौत हो गयी जो दुखद है। रिम्स में आज ये पहला क़दम है। अन्य मेडिकल कॉलेज में भी इसकी शुरुआत करेंगे। उन्होंलने कहा कि मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर का प्लाज़्मा नहीं लिया जा सकेगा। आइसीएमआर गाइडलाइन के मापदंड पर वे सही नहीं पाये गये हैं। मिनिस्टर को एसिंप्टोमेटिक कोरोना वायरस था। उनमें कोई लक्षण नहीं पाया गया था और उनका 28 दिन पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने वाले को सरकार एक हजार रुपया देगी।
कई स्टेट में प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से कोरोना पीडि़तों के इलाज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब रिम्स में इसकी शुरुआत होने से स्टेट के गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। प्लाज्मा थेरेपी वैसे पेसेंट के लिए कारगर साबित होगी, जिनकी इम्यूनिटी काफी कमजोर है और बॉडी में एंटी बॉडीज नहीं बन पा रहा है।
तेजी से होगा इलाज, रिकवरी रेट में होगी बढ़ोतरी
हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना से निर्णायक लड़ाई लडऩे में मरीजों के साथ चिकित्सकों को भी सुविधा होगी। जमशेदपुर के टीएमएच और बोकारो के बीडीएच में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जाएगा।