Ghazipur Love Jihad Case : हिंदू युवती को बहलाकर मंदिर में की शादी, लव जिहाद केस में आरोपी सद्दाम पकड़ाया

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। मुस्लिम युवक पर हिंदू लड़की को बहलाकर भगाने और शादी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी सद्दाम को अरेस्ट कर लिया है।

Ghazipur Love Jihad Case : हिंदू युवती को बहलाकर मंदिर में की शादी, लव जिहाद केस में आरोपी सद्दाम पकड़ाया
पुलिस कर रही है मामले की जांच।

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। मुस्लिम युवक पर हिंदू लड़की को बहलाकर भगाने और शादी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी सद्दाम को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra : पुणे में शर्मनाक घटना, कुरियर डिलीवरी एजेंट बन घर में घुसा शख्स, युवती का किया रेप
सैदपुर में बुधवार शाम चार बजे सैदपुर के हिंदू संगठनों ने एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को तहसील से पकड़ा। संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया। दोनों ने तहसील गेट के पास प्राचीन मां काली मंदिर में शादी की थी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर दोनों को कोतवाली को सौंप दिया गया। कासिमाबाद के बहादुरगंज थाना क्षेत्र की एक हिंदू युवती को रामपुर माझा के देवकली गांव का रहने वाला सद्दाम हुसैन बहलाकर सैदपुर लाया। सद्दाम ने युवती से मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद तहसील पहुंच गया। 
सूचना मिलते ही हिंदू जनजागृति समिति, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सद्दाम युवती को लेकर मंदिर के पीछे छिप गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। युवती के पिता को पूरी घटना की सूचना दी गई। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। पिता ने कोतवाली पहुंचकर सद्दाम के खिलाफ लव जिहाद और अनैतिक शोषण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पढ़ी लिखी है। सद्दाम ने उसे बहलाया। 
कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। सद्दाम को कस्टडी में लिया गया है। युवती के पिता की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। इस मौके पर हिंदू जनजागृति समिति, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।