हजारीबाग: झंडा चौक पर फायरिंग मामले में 11 अरेस्ट, दो पिस्टल, ब्राउन शुगर बरामद
हजारीबाग पुलिस ने टाउन के झंडा चौक पर रविवार की सुबह फायरिग मामले में सात लोगों को अरेस्ट किया है। चार को हजारीबाग से तथा तीन को चतरा से पकड़ा गया है। सदर व लोहसिघना पुलिस ने मौके से दो खोखा, एक जिदा कारतूस के साथ साथ फायर की गई 7.65 बोर की बुलेट प्लेट बरामद की है।
हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने टाउन के झंडा चौक पर रविवार की सुबह फायरिग मामले में सात लोगों को अरेस्ट किया है। चार को हजारीबाग से तथा तीन को चतरा से पकड़ा गया है। सदर व लोहसिघना पुलिस ने मौके से दो खोखा, एक जिदा कारतूस के साथ साथ फायर की गई 7.65 बोर की बुलेट प्लेट बरामद की है।
एसडीपीओ सदर महेश प्रजापति ने सदर पुलिस स्टेशन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी दी। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने चतरा से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, गोली चालन का आरोपी तथा कार से दो पिस्टल, 38 जिदा कारतूस के अलावा एक किलो गांजा और ब्राउन शुगर के अलावा टार्च व अन्य सामान बरामद किया है। इस्तेखार अहमद उर्फ इत्फेकार,दानिश मलिक उर्फ जाजी-जामा मस्जिद रोड सुभाष मार्ग, सदनाम खान उर्फ सलमान खान-बुचड़टोली, शुभम सिंह-दीपूगढ़ा चौक,कोर्रा तथा चतरा से शुभम सिंह के भाई सह मुख्य आरोपित विक्रम सिंह, मुकेश कुमार व अविनाश कुमार दोनों गिद्वौर, जिला चतरा को अरेस्ट किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड तलाशे जा रहे हैं। ये स्पष्ट है कि गिरफ्तार सभी आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी में लगे थे। टाउन एरिया में ब्राउन शुगर बिक्री गैंग के अहम लोगों में से हैं। प्रेस कांफ्रेस में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश सिंह,सदर अंचल इंस्पेक्टर ललित कुमार, कोर्रा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार व लोहसिघना थाना प्रभारी निशी कुमारी उपस्थित थी।
दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गयी थी फायरिग
झंडा चौक पर गोली चालन के पीछे एक ही गुट के लोग हैं और पैसे के लेनदेन के हिसाब को लेकर सभी चाय पीने झंडा चौक आए थे। इनमें विक्रम सिंह अपने भाई शिवम के साथ कार से झंडा चौक आया था। पकड़े गये चार में तीन लोग झंडा चौक से दो सौ मीटर दूर जामा मस्जिद सुभाष रोड के निवासी हैं। चाय पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विक्रम ने अपने कार से पिस्टल निकालकर हवा में फायर करनी चाही परंतु वह छिटक गया। गोली सटर में जा लगी। कुल दो फायर किये गये और एक मिस्स फायर हुआ था