चाईबासा : भाकापा माओवादी एक्टिव मेंबर परगना बोयपाई समेत तीन अरेस्ट,देशी कट्टा, गोली, पोस्टर आदि बरामद

चाईबासा पुलिस ने तीन-अलग-अलग पुलिस स्टेके तीन मेंबरों को अरेस्ट किया है। इनमें परगना बोयपाई उर्फ पेरसोन बोयपाई, रूसु हुनी पूर्ति व मुकुंद पूर्ति को पकड़ा गया है। तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

चाईबासा : भाकापा माओवादी एक्टिव मेंबर परगना बोयपाई समेत तीन अरेस्ट,देशी कट्टा, गोली, पोस्टर आदि बरामद
  • तीन अलग-अलग पुलिस स्टेशन एरिया में मिली सफलता

चाईबासा। चाईबासा पुलिस ने तीन-अलग-अलग पुलिस स्टेके तीन मेंबरों को अरेस्ट किया है। इनमें परगना बोयपाई उर्फ पेरसोन बोयपाई, रूसु हुनी पूर्ति व मुकुंद पूर्ति को पकड़ा गया है। तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। एसपी इंद्रजीत महथा ने मीडिया को यह जानकारी दी।

जीवन कंडुलना व सुरेश मुंडा दस्ता मेंबर रुसु हुनी पूर्ति 

पुलिस टीम ने टेबो पुलिस स्टेशन एरिया के हलमद व रोगोद के असापास जंगल पहाड़ी एरिया से जीवन कंडुलना व सुरेश मुंडा दस्ता एक्टिव मेंबर रुसु हुनी पूर्ति को पकड़ा गया। इसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, माओवादी पोस्टर आदि बरामद किये गये हैं। गुदड़ी, सोनुआ, कराईकेला व आनंदपुर पुलिस स्टेशन के छह माओवादी हिंसक वारदात में शामिल रहा था। 

परगना बोयपाई उर्फ पेरसोन बोयपाई बरकेला गांव के बंदासाई स्थित आवास से दबोचा गया

चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य परगना बोयपाई उर्फ पेरसोन बोयपाई बरकेला गांव के बंदासाई स्थित आवास से दबोचा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक सफेद आसमानी एवं नारंगी रंग का छींटदार थैला बरामद किया है। थैले में एक माओवादी बैनर पाया गया। इसके अलावा दक्षिण जोन कमेटी भाकपा माओवादी के 11 प्रिटेड पोस्टर कोल्हान एरिया पार्टी कमेटी द्वारा जिले के ग्राम प्रधान, मुंडा, डाकुवा तथा माओवादी पार्टी द्वारा गठित तमाम संगठनों के प्रमुख एवं सदस्यों को संबोधित हस्त लिखित दो पृष्ठों के छायाप्रति की कॉपी वन विभाग के विरोध में लाल रंग के सफेद रंग से प्रिटेड 19 पोस्टर एवं दैनिक समाचार पत्रों में छपे समाचार की पेपर कटिंग भी बरामद की गई है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी सदस्य परगना बोयपाई ने 22 जुलाई की रात को उत्क्रमित मवि सोमापंचों के भवन की दीवार पर पोस्टर तथा बैनर साटने की बात स्वीकार की है। परगना ने 11 जुलाई की रात में बरकेला वन प्रक्षेत्र सैतवा के ऑफिस, स्टाफ क्वार्टर व गेस्ट हाउस में माओवादियों द्वारा किये गये विस्फोट एवं 13 जुलाई की रात में लतारसिका गांव के पास किए गये विस्फोट में भी माओवादी दस्ते के साथ अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। यह माओवादी दस्ते को शरण प्रदान करता था तथा उनके भोजन, साजो-सामान व मानव बल उपलब्ध कराता था। वह माओवादियों के लिए असूचना का संकलन करना था एवं पुलिस एवं सुरक्षा बलों के आवागमन की जानकारी माओवादियों को देता था। ग्रामीणों के बीच शीर्ष माओवादियों का भय फैलाकर बैठक कराना तथा संगठन का विस्तार कर ग्रामीणों को जोड़ने के लिए प्रेरित करता था। विस्फोटक सामग्री (गैस सिलिंडर) अपने घर में छिपाकर रखता था।


गोइलकेरा से मुंकुद पूर्ति को दबोचा गया

गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया के बुरुहुंडरु, डुमरिया, कुला, सरबिल व रघुनाथपुर इलाका में माओवादियों ने पोस्टिरिंग किया था। पुलिस व सीआरपीएफ की टीम सूचना सत्यापन के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान से मुंकुद पूर्ति को पोस्टर के साथ पकड़ा गया।

मुकुंद की निशानदेही पर छुपाकर रखे गये कट्टा की बरामदगी की गयी। मुंकुंद गोईलकेरा पुलिस स्टेशन के तीन माओवादी कांड में वांछित था।