धनबाद: पेमिया ऋषिकेष इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नलॉजी तोपचांची में Indu SCCL CGME कंसोर्टियम कंपनी का कैंपस
Indu SCCL CGME कंसोर्टियम कंपनी मुनीडीह के एचआर हेड आरके शर्मा, मैनेजर एचआर साकेत बिहारी सिंह व डिप्टी मैनेजर इंद्रजीत कुमार तथा मंजूर इलाही की ओर से पेमिया ऋषिकेष इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नलॉजी तोपचांची साहू बहियार में कैंपस ड्राइव के लिए दौरा किया।
धनबाद। Indu SCCL CGME कंसोर्टियम कंपनी मुनीडीह के एचआर हेड आरके शर्मा, मैनेजर एचआर साकेत बिहारी सिंह व डिप्टी मैनेजर इंद्रजीत कुमार तथा मंजूर इलाही की ओर से पेमिया ऋषिकेष इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नलॉजी तोपचांची साहू बहियार में कैंपस ड्राइव के लिए दौरा किया। कंपनी की ओर से इंस्टीच्युट में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रांच के स्टूडेंट्स के Campus_Placement Drive के लिए कंपनी के बारे में प्रेजेंटेशन दिया।
टेक्नीकल रिटेन एग्जाम व इंटरव्यू लिया गया। इंटरव्यू लेने के बाद बेहतर पैकेज में स्टूडेंट्स का जॉब के लिए सलेक्शन किया गया। मौके पर कॉलेज के चेयरमैन सह टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने स्टूडेंट्स के मनोबल को बढ़ाया। एमएलए ने कहा कि अच्छी शिक्षा पाकर स्टूडेंट्स उंचा स्थान हासिल कर सकते हैं।
इंदू कंपनी के एचआर हेड आर.के. शर्मा ने इंस्टीच्युट कैंपस का भ्रमण किया। के सभी प्रयोगशालाओं / कार्यशालाओं का दौरा किया। उद्योग-संस्थान भागीदारी सेल के बारे में चर्चा की। यह उद्योग और संस्थान के बीच कौशल अंतर को कैसे पाटता है। औद्योगिक क्षेत्र तकनीकी नवाचार के बारे में कार्यशाला में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पेमिया ऋषिकेष इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नलॉजी कैंपस के लिए कई कंपनिया पहुंच रही है। दर्जनों स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है।
मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर दिनेश महतो, मौके पर प्रिंसिपल इंचार्ज सीताराम महतो, मैनेजमेंट हेड राजकुमार महतो, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज संदीप कुमार महतो, लेक्चरर प्रदीप कुमार, राजीव रंजन महतो, गोविंद कुमार सोनार, जयदेव महतो, शैलेंद्र महतो, जयदेव महतो समेत अन्य उपस्थित थे।