झारखंड: डीएसपी का बॉडीगार्ड 9 एमएम पिस्टल और 30 कारतूस के साथ फरार, एफआइआर दर्ज
सीएम सिक्युरिटी में तैनात रहे डीएसपी अविनाश कुमार का बॉडीगार्ड राजू कुमार एक 9 एमएम पिस्टल और 30 कारतूस लेकर फरार है। डीएसपी अविनाश कुमार से पूछताछ के बाद बॉडीगार्ड राजू के गायब होने का पता चला है।
- सर्विस बुक में दर्ज एड्रेस भी गलत, फोन भी नहीं कर रहा है रिसीव
रांची। सीएम सिक्युरिटी में तैनात रहे डीएसपी अविनाश कुमार का बॉडीगार्ड राजू कुमार एक 9 एमएम पिस्टल और 30 कारतूस लेकर फरार है। डीएसपी अविनाश कुमार से पूछताछ के बाद बॉडीगार्ड राजू के गायब होने का पता चला है।
डीएसपी ने कहा- मेरा ट्रांसफर वर्ष 2017 की 12 जून को ही सरायकेला हो गया था। उसी दिन राजू को रांची पुलिस लाइन में योगदान देने की बात कहकर वापस भेज दिया था। डीएसपी वर्तमान में चतरा में पोस्टेड हैं।
पिस्टल गोली के साथ बॉडीगार्ड के भाग जाने की खबर के बाद रांची पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। आनन-फानन में एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह और भीम सिंह को राजू को खोजबीन की जिम्मेवारी सौंपी गई। राजू का घर कांटाटोली में है। पुलिस वहां पहुंची तो वह नहीं मिला। सर्विस बुक में दर्ज पता और ठिकाना का भी सत्यापन नहीं हो सका। रांची पुलिस लाइन के शस्त्रागार प्रभारी दशरथी मुर्मू के कंपलेन पर मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।