धनबाद: पाथरडीह कोल वाशरी के समीप या लोदना लक्ष्मी कॉलोनी में आरएसपी कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध करायें, BCCL सीएमडी से मिली रागिनी सिंह

झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह की वाइफ सह बीजेपी लीडर रागिनी सिंह शनिवार को बीसीसाएल सीएम सीएमडी गोपाल सिंह मिली।  रागिनी सिंह ने सीएमडी से आरएसपी कॉलेज, प्रदूषण, रोड समेत अन्य समस्याओं पर वार्ता की। 

धनबाद: पाथरडीह कोल वाशरी के समीप या लोदना लक्ष्मी कॉलोनी में आरएसपी कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध करायें, BCCL सीएमडी से मिली रागिनी सिंह
  • कॉलेज के लिए बीसीसीएल दस एकड़ जमीन दे
  • प्रदूषण, रोड समेत अन्य समस्याओं के लेकर सीएमडी से मिली रागिनी सिंह

धनबाद। झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह की वाइफ सह बीजेपी लीडर रागिनी सिंह शनिवार को बीसीसाएल सीएम सीएमडी गोपाल सिंह मिली।  रागिनी सिंह ने सीएमडी से आरएसपी कॉलेज, प्रदूषण, रोड समेत अन्य समस्याओं पर वार्ता की। 

रागिनी सिंह ने डिगवाडीह रोपवे कैंपस में आरएसपी कॉलेज के लिए समुचित 10 एकड़ जमीन नहीं है। बीसीसीएल के पास पाथरडीह वाशरी के समीप व लोदना में जमीन है, जो इस ऐतिहासिक कॉलेज के लिए लिए उपलब्ध कराई जा सकती है। रागिनी सिंह ने सीएमडी को एक मांग पत्र भी सौंपा। 

उन्होंने कहा कि आरएसपी कॉलेज एक ऐतिहासिक कॉलेज हुआ करता था। लेकिन अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने व भूधंसान की आशंका के कारण कॉलेज को अस्थायी रूप से बेलगड़िया में स्थानांतरित कर दिया गया है। वर्तमान में डिगवाडीह रोपवेज कैंपस में जो जमीन बीसीसीएल द्वारा प्रस्तावित है, अपेक्षित  दस एकड़ जमीन नहीं है। बीसीसीएल के पास पाथरडीह कोल वाशरी चेक पोस्ट के समीप एवं लोदना लक्ष्मी कॉलोनी के समीप नन कोल बेयरिंग भूमि उपलब्ध है। संभव हो तो ये भूमि कॉलेज निर्माण के लिए उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की वैसी रोड जिस पर आम आवाजाही एवं कोल ट्रासंपोर्टिंग भी होती है। वैसी रोड की मरम्मत करायी जाए एवं इनकी निरंतर देखरेख की जाए। रागिनी ने सीएमडी से कहा कि कोयला उत्पादन एवं ट्रासंपोर्टिंग के कारण पूरे क्षेत्र में धूल कण काफी मात्रा में व्याप्त होता है। इसलिए नियमित रूप से जल छिड़काव की व्यवस्था कराई जाये।