धनबाद: फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह 15 अक्टूबर को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन घेराव व प्रदर्शन करेगा

फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह 15 अक्टूबर को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन घेराव व प्रदर्शन करेगा करेगा। एआइसीसी मेंबर सह सह फ़्रेंडन्स ऑफ संतोष सिंह के संस्थापक श्री संतोष सिंह और मनोज सिंह ने झरिया कतरास मोड़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 

धनबाद: फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह 15 अक्टूबर को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन घेराव व प्रदर्शन करेगा

धनबाद। फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह 15 अक्टूबर को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन घेराव व प्रदर्शन करेगा करेगा। एआइसीसी मेंबर सह सह फ़्रेंडन्स ऑफ संतोष सिंह के संस्थापक श्री संतोष सिंह और मनोज सिंह ने झरिया कतरास मोड़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 


संतोष व मनोज ने कहा झरिया शहर के बीचों बीच ओबी डंपिंग कर मौत का पहाड़ बनाने वाले एम.आर.देव प्रभा के ज्वाइंट बेंचर पर कार्यरत डेको आउटसोर्सिंग कंपनी डेको को लोकल बीसीसील अफसर सहयोग कर रहे हैं।  हैवी ब्लास्टिंग कर रजवार बस्ती के ग्रामीणों को मौत के मुंह मे धकेलने की सजिश करने के खिलाफ 15 अक्टूबर  को फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह के बैनर तले कोयला भवन का घेराव प्रदर्शन किया जायेगा। 
 संतोष सिंह ने आरोप लगाया कि DGMS और NIT के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ BCCL व DGMS अफसर कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं। सभी भ्रष्टाचार मे लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल सीएमडी को 17 सूत्री मांग पर भेजकर डेको आउटसोर्सिंग सहित अन्य सभी कोल माइनिंग करने ववाली प्राइवेट कंपनी नियमों की अनदेखी कर काम कर रही है।लीड में हेरा फेरी कर फर्जी बिल बनाकर पेमेंट किया जा रहा है। झरिया को उजाड़ने की साजिश किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग कंपनियों को लाभ पहुचाने के लिए राजापुर प्रोजेक्ट में बगैर प्लानिंग के ही कोल माइनिंग किया जा रहा है। ओबी डंपिंग झरिया शहर के लिए लालमटीया जैसी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल है।

श्री सिंह ने कहा फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह आउटसोर्सिंग को ब्लैक लिस्ट करने की मांग पर अडिग है और आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। 15 अक्टूबर को हजारो समर्थक बीसीसीएल हेडक्वार्टर पर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए आज बैठक कर रणनीति तैयार की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जिला मे जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। श्री सिंह ने कहा डेको आउटसोर्सिंग पर बीसीसीएल के लोकल अफसर मेहरबान क्यो है ये जांच का विषय है। बीसीसीएल के सीएमडी को 17 सूत्री मांग पत्र देकर मीटिंग के लिए समय की मांग भी किया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस और आयोजित बैठक में संतष सिंह व मनोज सिंह के अलावा अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह, पप्पू सिंह देवेन्द्र कुमार, सुरज वर्मा, मेघु यादव, सुमित वर्णवाल, दीपू साव, शशी साव चंदन सिंह, छोटु अंसारी, राजेश बाउरी, मुकेश चौधरी, गौतम पासवान, डबली वर्मा अमित वर्मा, श्याम कुमार साव, दीपक वर्मा, भोदुश वर्मा अमित कुमार, विरजू साव समेत अन्य उपस्थित थे।