झारखंड: खुंटी में दो लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर दीत नाग अरेस्ट, लोडेड पिस्टल व 11 कारतूस बरामद़

खुंटी पुलिस ने पिछले चार साल से जिले के अड़की और मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया में आतंक का पर्याय बने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के कुख्यात एरिया कमांडर दो लाख के इनामी दीत नाग को अरेस्ट कर लिया है।

झारखंड: खुंटी में दो लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर दीत नाग अरेस्ट, लोडेड पिस्टल व 11 कारतूस बरामद़
खुंटी पुलिस की बड़ी उपलब्धि।
  • पीएलएफआइ की चंदा रसीद और पर्चा भी मिले

खूंटी। खुंटी पुलिस ने पिछले चार साल से जिले के अड़की और मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया में आतंक का पर्याय बने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के कुख्यात एरिया कमांडर दीत नाग को अरेस्ट कर लिया है। दीत के पास से एक लोडेड पिस्टल, एके 47 के 11 कारतूस, पीएलएफआइ की चंदा रसीद, पर्चा और एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया है। खुंटी एसपी पुलिस आशुतोष शेखर ने शनिवार की शाम प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

कई बार पुलिस को चकमा देकर बच निकला था नाग
एसपी ने बताया कि दीत नाग को शनिवार को अड़की पुलिस स्टेशन एरिया के चाडाडीह गांव के समीप रायतोडांग जंगल से पकड़ा गया। मुरहू पुलिस स्टेशन केवड़ा गांव निवासी उग्रवादी दीत नाग पर पर दो लाख का इनाम घोषित है। एसपी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ का एरिया कमांडर दीत नाग चाड़ाडीह गांव के समीप रायतोड़ांग जंगल में अपने दस्ते के तीन-चार सहयोगियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने आया हुआ है।इस सूचना पर उन्होंने एएसपी ऑपरेशन अनुराग राज और एसडीपीओ आशीष कुमार महली के लीडरशीप में एक स्पेशल टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम शनिवार तड़के जंगल में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।पुलिस टीम को देखकर दीत नाग के साथ रहे उसके सहयोगी जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने दीत नाग को धर दबोचा। 
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस को पिछले चार साल से दीत नाग की तलाश थी। उसकी खोज में कई बार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन हर बार वह बच निकलता था। 

दीत नाग है क्रूर उग्रवादी

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 की जनवरी में अड़की पुलिस स्टेशन के तिरला गांव के समीप पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच हुई एनकाउंटर भी वह शामिल था। पुलिस ने इस एनकाउंटर में इनामी उग्रवादी प्रभु सहाय बोदरा सहित पांच उग्रवादियों को मार गिराया था। पैर में पुलिस की गोली लगने के बावजूद दीत नाग भागने में सफल रहा था।वह अपनी एके 47 राइफल एनकाउंटर स्थल पर ही छोड़कर भाग निकला था, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। दीप नाग क्रूर है। वह मामूली बात पर अपने चचेरे भाई जितेंद्र नाग की मर्डर कर दी थी। मर्डर के बाद बॉडी को टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया था। इसी वर्ष फरवरी माह में उसने मुरहू ड़ीगांव निवासी चामू हस्सा पूर्ति की जवान पुत्री की उसके घर में ही घुसकर मर्डर कर दी थी।

देीत ने ही की थी चर्चित भैयाराम मुंडा की मर्डर 
एसपी ने बताया कि दीत नाग के विरुद्ध जिले के मुरहू और अड़की पुलिस स्टेशन में 19 मामले दर्ज हैं। इनमें अधिकांश मामले हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट आदि संगीन धाराओं में हैं। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर खूंटी सर्किल राधेश्याम दास, अड़की ओसी पंकज कुमार दास, मुरहू ओसी पप्पू कुमार शर्मा, एसआइ दीपक कुमार, पवन कुमार, शिवम राज, जयदेव कुमार सराक, विवेक कुमार महतो, संजय कुमार राय समेत अड़की व मुरहू के आर्म्स शामिल थे।