धनबाद: जब तकBJP को थूक ना चटा दूं चैन नहीं आयेगा, MP व MLA को जेल भेजे नहीं तो नपेंगे DC और SSP: इरफान
कोयला राजधानी धनबाद में पिछले दिनों सिटी सेंटर स्थित गांधीजी की प्रतिमा के पास बीजेपी मौन धरना कार्यक्रम के दौरान मंदबुद्धि युवक की पिटाई व थूक चटवाने का मामला तूल पकड़ रहा है। जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी सोमवार को पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इरफान अंसारी ने कहा कि मामले में एमपी व एमएलए भी दोषी हैं। वे दोनों को जेल जायेंगे।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पिछले दिनों सिटी सेंटर स्थित गांधीजी की प्रतिमा के पास बीजेपी मौन धरना कार्यक्रम के दौरान मंदबुद्धि युवक की पिटाई व थूक चटवाने का मामला तूल पकड़ रहा है। जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी सोमवार को पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इरफान अंसारी ने कहा कि मामले में एमपी व एमएलए भी दोषी हैं। वे दोनों को जेल जायेंगे।
झारखंड: मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर कोरोना संक्रमित, स्टेट में 4482 पॉजिटिव मिले
इरफान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब बीजेपी की नहीं मेरी और हेमंत की सरकार है। अंसारी ने कहा कि सत्ता में रहने के कारण भाजपा की चमड़ी मोटी हो गयी है। वासेपुर के युवक के साथ मारपीट करने, थूक चटवाने और जबरन जय श्री राम बोलवाने वालों को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी सांप का बॉडी कुचला गया है, फन कुचलना बाकि है। भाजपा को पूरी तरह कुचलना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को भी थूक चाटना होगा। बीजेपी को हम जबतक थूक ना चटवा दें तब तक आराम से नहीं बैठेंगे।
कांग्रेस एमएलए ने कहा कि एमपी पीएएन सिंह और एमएलए राज सिन्हा को अगर प्रशासन जेल नहीं भेजती तो धनबाद के डीसी और एसएसपी नप जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ जाहिर होती है कि मॉब लिंचिंग की जन्मदाता बीजेपी है। आखिर इतनी खुली छूट इन्हें किसने दे रखी है। मॉब लिंचिंग मामले के तहत सभी के ऊपर कार्रवाई की जायेगी। डीसी और एसएसपी को भी एमपी-एमएलए समेत कार्यक्रम में शामिल सभी को कार्रवाई के तहत जेल भेजने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर जिला के डीसी और एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि सिटी सेंटर के समीप बीजेपी के द्वारा मौन धरना का कार्यक्रम के दौरान मंदबुद्धि युवक जीशान खान ने पीएम व बीजेपी नेताओं के नाम लेकर गाली-गलौज कियाखा। इससे आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उसकी पिटाई, उठक बैठक कराने, थूक चटवाने और धार्मिक नारेबाजी कराया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएम ने भी संज्ञान लेते हुए जिला के डीसी और एसएसपी को कार्रवाई करने का आदेश दिया था। पुलिस मामला दर्ज कर दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।