बिहार: भोजपुर और औरंगाबाद एसपी हटाये गये, आधा दर्जन आपीएस अफसरों का ट्रांसफर
बिहार गवर्नमेंट ने भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे और औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिका को पुलिस हेडक्वार्टर बुला लिया है।पटना सेंट्रल और रूरल एसपी बदले गये हैं। भागलपुर में सिटी एसपी की पोस्टिंग कर दी गयी है।
- पटना सेंट्रल और रुरल एसपी बदले गये
- भागलपुर में नये सिटी एसपी की पोस्टिंग
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे और औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिका को पुलिस हेडक्वार्टर बुला लिया है।पटना सेंट्रल और रूरल एसपी बदले गये हैं। भागलपुर में सिटी एसपी की पोस्टिंग कर दी गयी है।
पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है।पटना के रूरल एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है। 2017 बैच के आईपीएस अफसर व दानापुर के एसडीपीओ विनीत कुमार को पटना का रूरल एसपी बनाया गया है। 2017 बैच के आईपीएस अफसर व बाढ़ में एसडीपीओ अम्बरीष राहुल को पटना मध्य का नया सिटी एसपी बनाया गया है। 2017 बैच के ही आईपीएस अफसर पटना के लॉ एंड ऑर्डर के एएसपी स्वर्ण प्रभात जो भागलपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि भोजपुर व औरंगाबाद एसपी को अवैध बालू खनन मामले में ईओयू की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिका 2010 बैच के आइपीएस अफसर हैं। वहीं राकेश दूबे डीएसपी से प्रमोशन पाकर एसपी बने हैं। अवैध खनन के खेल में एक एसडीओ और दो डीटीओ को भी हटाया गया है। डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह, औरंगाबाद के डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा व पटना के डीटीओ पुरुषोत्तम को भी हटा दिया गया है। तीनों को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने का आदेश दिया गया है।
बालू माफिया पर लगाम नहीं कस पाने पर गिरी गाज
बताया जाता है कि औरंगाबाद व भोजपुर एसपी को पर बालू माफिया पर लगाम नहीं कस पाने के कारण गाज गिरी है। अवैध बालू खनन में दो आइपीएस, दो एसडीओ, चार डीएसपी, 18 इंस्पेक्टर के अलावा कई अन्य की संलिप्तता पाई गई है।