झारखंड: मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर कोरोना संक्रमित, स्टेट में 4482 पॉजिटिव मिले
झारखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। स्टेट में सोमवार को 4482 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी है।
रांची। झारखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। स्टेट में सोमवार को 4482 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी है। उनमें कोरोना का हल्का लक्षण है तथा होम आइसोलेशन में हैं। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता पहले ही पॉजिटिव हो चुके हैं। बन्ना की तरह मिथिलेश ठाकुर भी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
धनबाद: कोयलांचल के जाने माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट प्रोफेसर डॉ एस.पी. पूर्वे का निधन
प्राथमिक शिक्षा निदेशक किरण कुमारी पासी भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। सचिवालय के कई अन्य अफसरों के भी संक्रमित होने की बात कही जा रही है। राजधानी रांची में 1537, जमशेदपुर में 923,रामगढ़ में 232,बोकारो में 194, पश्चिमी सिंहभूम में 189, दुमका में 151, हजारीबाग में 129,पलामू में 109 व धनबाद में 104 संक्रमित मिले है।अन्य जिलों में मिले पॉजिटिव की संख्या में दो डिजीट में है।
स्टेट में आज 1789 लोगों ने कोरोनो को हाराया है। कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है। झारखं में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 382054 हो गयी है। इनमें से 350863 ठीक हो चुके हैं। अब तक 5172 मौतें हुई है। अभी 26019 एक्टिव केस है।