धनबाद: BCCL की सुदामडीह कोल वाशरी से वाश कोल की जगह रॉ कोल ट्रासंपोटिंग का विरोध, प्रदर्शन, नारेबाजी

बीसीसीएल सुदामडीह कोल वासरी के वास्ड पवार कोल के जगह रॉ कोल ट्रासंपोटिंग का धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने विरोध किया है। डीसीकेएस की ओर से जीएम को लिखित शिकायत करते हुए नेताओं ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।

धनबाद: BCCL की सुदामडीह कोल वाशरी से वाश कोल की जगह रॉ कोल ट्रासंपोटिंग का विरोध, प्रदर्शन, नारेबाजी

धनबाद। बीसीसीएल सुदामडीह कोल वासरी के वास्ड पवार कोल के जगह रॉ कोल ट्रासंपोटिंग का धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने विरोध किया है। डीसीकेएस की ओर से जीएम को लिखित शिकायत करते हुए नेताओं ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।

देवघर: बाबा मंदिर के मैनेजर रमेश परिहस्त हटाये गये, MLA अंबा प्रसाद से दुर्व्यवहार मामले में हुई कार्रवाई


धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ क्षेत्रीय सचिव सुमंत कुमार सिंह ने कहा कि सुदामडीह कोल वासरी स्टील ग्रेड ए डब्लू 2 का कोयला का ट्रांसपोटिंग किया जा रहा है। हापर से स्टील ग्रेड व वासरी ग्रेड कोयला पवार कोल के नाम पर डीओ होल्डर को निजी लाभ कारण बेचा जा रहा है। जबकि डीओ पवार कोल देना है पवार कोल कि जगह डब्लू वन एवं टू मैनेजमेंट एवं बिचौलियों के मिली भगत उठाया जा रहा है।श्री सिंह ने बताया कि मोनेट एवं भोजूडीह वासरी भेज कर कोयला को वास करा सकता है जबकि कोयला चोरी के नियत से कम्पनी के डम्फर से  हापर से उठा कर सैलो के निकट गिराया जा रहा है। इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। 

डीसीकेएस के शाखा सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि डीओ होल्डर को वासड पवार कोल कि जगह रॉ कोल दिया जा रहा है। मैनेजमेंट अविलंब बंद करे नही तो मजदूर जोरदर आन्दोलन को बाध्य होंगे।  प्रदर्शन में  रामचंद्र रविदास,राजकुमार रविदास,दिगंबर राय, रंजीत कुमार, पीएन शर्मा, ब्रजेश सिंह,सदन सिंह, इंद्रजीत कुमार,नारायण विस्वास आदि शामिल थे।