धनबाद: बीसीसीएल के बरोरा, गोविदपुर, सीबी एरिया समेत नौ एरिया जीएम का ट्रांसफर  

बीसीसीएल माइनिंग डिपार्टमेंट के नौ जीएम का ट्रांसफर किया गया है। बरोरा, गोविदपुर, सीबी, इंजे एरिया के जीएम इधर से उधर किये गये हैं। ईजे एरिया में नये जीएम की पोस्टिंग नहीं हुई है।बरोरा, गोविदपुर और चांच विक्टोरिया के जीएम को बीसीसीएल हेडक्वार्टर बुला लिया गया है। कोयला भवन से कई जीएम एरिया भेजा गया है।

धनबाद: बीसीसीएल के बरोरा, गोविदपुर, सीबी एरिया समेत नौ एरिया जीएम का ट्रांसफर   

धनबाद। बीसीसीएल माइनिंग डिपार्टमेंट के नौ जीएम का ट्रांसफर किया गया है। बरोरा, गोविदपुर, सीबी, इंजे एरिया के जीएम इधर से उधर किये गये हैं। ईजे एरिया में नये जीएम की पोस्टिंग नहीं हुई है।बरोरा, गोविदपुर और चांच विक्टोरिया के जीएम को बीसीसीएल हेडक्वार्टर बुला लिया गया है। कोयला भवन से कई जीएम एरिया भेजा गया है।

बिहार: पटना एम्स में 158 फैकल्टी के लिए वैकेंसी, नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी

बरोरा के जीएम पीयूष किशोर को कोयला भवन स्थित जेएमपी डिपार्टमेंट में भेजा गया है।  बीसीसीएल के जीएम (सीएमसी) जीतेंद्र मल्लिक को बरोरा एरिया की जिम्मेदारी मिली है। गोविंदपुर एरिया के जीएम गणेश चंद्र साहा का को जीएम यूजी साइडिंग बनायगया है। कोयलाभवन से टीएस टू डीटी (पीपी) जीएम धर्मेंद्र मित्तल गोविंदपुर एरिया जीएम की जिम्मेवारी मिली है। इजे एरिया के जीएम अपूर्व कुमार दत्ता को सीबी एरिया का नया जीएम बनाया गया है।

बीसीसीएल होडक्वार्टर कोयला भवन में जीएम (यूजी, साइडिंग व आर एंड डी) सुनील निगम को जीएम सेफ्टी एवं रेस्क्यू बनाया गया है। जीएम सेफ्टी एके द्विवेदी को टीएस टू सीएमडी की जिम्मेदारी मिली है।  ब्लॉक-टू एरिया के जीएम नंद किशोर भारती को बीसीसीएल का जीएम सीएमसी बनाया गया है। सीबी एरिया के जीएम एमएस दुत को टीएस टू डीटी (पीपी) बनाया गया है।