बिहार: पटना एम्स में 158 फैकल्टी के लिए वैकेंसी, नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी

AIIMS पटना ने लगभग एक दर्जन से अधिक विभागों में 158 फैकेल्टी के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इंस्टीच्युट की ओर से 41 विभागों में नियुक्ति की जानी है। इनमें प्रोफेसर, एडिशनल, एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। आवेदन की डिटेल जानकारी के लिए एम्स की अधिकारिक वेबसाइट  www.aiimspatana.org पर जा सकते हैं।

बिहार: पटना एम्स में 158 फैकल्टी के लिए वैकेंसी, नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी
  • 41 विभागों में प्रोफेसर, एडिशनल, एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति
  • आठ नवंबर तक वेबसाइट www.aiimspatna.org से करें आवेदन

 पटना। AIIMS पटना ने लगभग एक दर्जन से अधिक विभागों में 158 फैकेल्टी के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इंस्टीच्युट की ओर से 41 विभागों में नियुक्ति की जानी है। इनमें प्रोफेसर, एडिशनल, एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। आवेदन की डिटेल जानकारी के लिए एम्स की अधिकारिक वेबसाइट  www.aiimspatana.org पर जा सकते हैं।

पंजाब: एक्स सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी बनायेंगे, बीजेपी से अलायंस संभव

ऐसे करें आवेदन

 एम्स में फैकेल्टी के विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स को आनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी है। आनलाइन भरे गये आवेदन की डाउनलोड कापी को खुद प्रमाणित कर निर्धारित तिथि तक हार्ड कापी एम्स ऑफिस भेजनी है। आवेदन के लिए सामान्य व ओपीडी अभ्यर्थी को 15 सौ रुपये, जबकि एससी-एसडी व ईडब्ल्यूएस को 1200 रुपये जमा कराने होंगे। दिव्यांग को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।

इन डिपार्टमेंट में नियुक्ति

एनेस्थीसिया : पांच

एनाटामी : चार

बायोकेमेस्ट्री : दो

कम्युनिटी मेडिसिन : दो

दांत : दो

डर्मेटोलाजी : चार

ईएनटी : तीन

एफएमटी : एक

जनरल मेडिसिन : छह

जनरल सर्जरी : चार

अस्पताल प्रबंधन : दो

माइक्रोबायोलाजी : पांच

आब्स एंड गाइनी : दो

आंख : चार

अर्थोपेडिक्स : तीन

शिशु : तीन

पैथोलाजी : पांच

फार्माकोलाजी : तीन

पीएमआर : एक

फिजियोलाजी : पांच

मनोचिकित्सा : चार

रेडियो डाइग्नोसिस : सात

रेडियोथेरेपी : दो

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन ब्लड बैंक : चार

ट्रामा एंड इमरजेंसी : चार

सुपरस्पेशियलिटी

बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी : चार

कार्डियोलाजी : तीन

इंडोक्रायोनोलाजी :चार

गैस्ट्रोइंट्रोलाजी : तीन

मेडिकल हिमेटोलाजी : चार

 मेडिकल आंकोलाजी : चार

नीयोनेटोलाजी : पांच

नेफ्रोलाजी : चार

न्यूरोलाजी : चार

न्यूरो सर्जरी : छह

न्यूक्लीयर मेडिसिन : चार

पीडियाट्रिक सर्जरी : छह

प्लमोनरी मेडिसिन : दो

सर्जिकल गैस्ट्रोलाजी : छह

सर्जिकल आंकोलाजी : सात

यूरोलाजी : छह