धनबाद: SNMMCH से भूली की महिला का नवजात बच्चा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
एसएनएमएमसीएच के गायनी डिपार्टमेंट से मंगलवार को एक नवजात की चोरी हो गई। दादी की गोद से एक महिला बच्चा लेकर वहां से भाग निकली। यह पूरी घटना हॉस्पीटल के सीसीटीवी में कैद हो गई है। बच्चे की दादी व मां का रो-रो कर बुरा हाल है। सरायढेला पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है। सीसीटीवी फुटेज में बच्चा चुराने वाली महिला और उसके साथी स्पष्ट दिख रहे हैं।
धनबाद। एसएनएमएमसीएच के गायनी डिपार्टमेंट से मंगलवार को एक नवजात की चोरी हो गई। दादी की गोद से एक महिला बच्चा लेकर वहां से भाग निकली। यह पूरी घटना हॉस्पीटल के सीसीटीवी में कैद हो गई है। बच्चे की दादी व मां का रो-रो कर बुरा हाल है। सरायढेला पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है। सीसीटीवी फुटेज में बच्चा चुराने वाली महिला और उसके साथी स्पष्ट दिख रहे हैं।
भूली डी ब्लॉक निवासी सरोज यादव की वाइफ गुड़िया देवी मंगलवार की दोपहर एसएनएमएमसीच में दिन 2.30 बजे स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। जन्म के समय बच्चे का वजन 3.80 किलोग्राम था। प्रसव के बाद नर्स ने सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्चा सरोज की वृद्ध मां राधिका देवी को सौंप दिया। बच्चे का पिता अस्पताल से बाहर गया हुआ था। राधिका के अनुसार बच्चे को गोद में लेकर वह लेबर रूम के गेट के पास बाहर बैठी हुई थी।पास में पीले रंग की साड़ी पहनी एक 30-35 साल की महिला बैठी थी। उस महिला ने पहले बच्चे की तारीफ की और फिर गोद में लेने की इच्छा जताई। एक-दो बार कहने पर राधिका ने बच्चा उसे दिया, जिसे गोद में लेकर महिला वहीं बैठ कर उसे खेलाने लगी। थोड़ी देर बाद राधिका देवी मोबाइल को चार्ज पर लगाने के लिए लेबर रूम में चली गई। वापस आई तो वह महिला और बच्चा दोनों वहां नहीं थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चे का पता नहीं चला तब महिला जोर जोर से रोने लगी और आपबीती लोगों को बताने लगी। हॉस्पीटल उस महिला को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। तब तक महिला बच्चे को लेकर अस्पताल से बाहर निकल चुकी थी।
धनबाद: बीसीसीएल के बरोरा, गोविदपुर, सीबी एरिया समेत नौ एरिया जीएम का ट्रांसफर
ऐसे हुई बच्चे की चोरी
बच्चा चुराने वाली महिला गायनी डिपार्टमेंट के लेबर रूम के गेट से सीधे बाहर की तरफ नहीं निकली। वह बच्चे को लेकर वापस लेबर रूम के अंदर गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार महिला गायनी डिपार्टमेंट के ऑपरेशन थियेटर के सामने से आयुष्मान सेंटर के पास गायनी से बाहर निकली। यहां से भी वह सीधे बाहर रोड की ओर नहीं गई।आयुष्मान सेंटर से दाएं मुड़ कर ओपीडी ब्लॉक में चली गई और ईएटनटी विभाग के ओपीडी होते हुए सीढ़ियों से नीचे ग्राउंड फ्लोर में रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास उतरी और रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने से मेन गेट से बाहर निकल गई। ओपीडी के मेन गेट पर लगे कैमरे में महिला और उसकी गोद में बच्चे की फोटो स्पष्ट दिख रही है। थोड़ी दूर आगे चलने के बाद डॉक्टर्स कार पार्किंग के समीप आठ-नौ साल की बच्ची के साथ एक लाल साड़ी पहनी महिला बच्चा चोरी करने वाली महिला के पास पहुंचती है।बच्चा चुराने वाली महिला ने बच्चा लाल साड़ी वाली महिला की गोद में दे दिया। यहां से बाहर की तरफ चंद कदम तीनों साथ-साथ चलें। इसके बाद बच्चा चुराने वाली महिला लाल साड़ी वाली महिला से थोड़ी अलग हो गई और तेज कदमों से बाहर की अओर निकल गई। वहीं लाल साड़ी वाली महिला बच्चे को अपनी गोद में लेकर धीरे-धीरे मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक (मेन गेट) की तरफ मुड़ गयी। सीसीटीवी में इससे आगे का फुटेज नहीं है।
पीड़ित महिला के देवर मनोज कुमार यादव ने सरायढेला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। एसएनएमएमसीएच सुपरिटेंडेट डॉ एके बरनवाल कहा है कि हॉस्पीटल के लिए एक सिफ्ट 10 सिक्युरिटी गार्ड रहते हैं। इससे ओपीडी, बाहर में वाहन, गायनी, मेडिसिन, एक्स-रे, पैथोलॉजी, इमरजेंसी व वैक्सीनेशन समेत अन्य की सुरक्षा रहती है। बीच का रास्ता और कूपन सिस्टम शुरू होने पर ही ऐसी घटना को रोका जा सकता है। इसके लिए पहल की जा रही है। सुरक्षा में तैनात जवानों को संदिग्ध की पहचान करने का निर्देश दिया गया है।