धनबाद: झरिया में डीजीएमएस डीजी का पुतला दहन, डेको के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप
फ्रेंडस आफ संतोष सिंह के समर्थको ने झरिया में डीजीएमएसए डजी का पुतला दहन किया। भ्रष्टाचार मे लिप्त डेको आउटसोर्सिंग द्वारा गाइड लाइन के विरूद्ध कोयला उत्खनन कर ओबी डंपिंग नियम के विरूद्ध कार्य करने के बावजूद कोई कार्रवाई नही के कारण डीजीएमएस के डीजी डी के साहु का झरिया देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप पुतला दहन किया गया।
धनबाद। फ्रेंडस आफ संतोष सिंह के समर्थको ने झरिया में डीजीएमएसए डजी का पुतला दहन किया। भ्रष्टाचार मे लिप्त डेको आउटसोर्सिंग द्वारा गाइड लाइन के विरूद्ध कोयला उत्खनन कर ओबी डंपिंग नियम के विरूद्ध कार्य करने के बावजूद कोई कार्रवाई नही के कारण डीजीएमएस के डीजी डी के साहु का झरिया देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के सदस्य सुरज वर्मा कर रहे थे। मुखाग्नि मेघू यादव ने किया।
सुरज वर्मा ने कहा DGMS के महानिदेशक डी के साहु आउटसोर्सिंग कम्पनी के मालिक से आर्थिक लाभ लेकर राजापुर में ओबी डंप जो गाइड लाइन के दोगुना उंचा है। बावजूद बावजूद कोई कार्रवाई नही किया। आउटसोर्सिंग राजापूर मे ब्लास्टिंग के खुलेआम नियम को ताक पर रखकर ब्लास्टिंग कर रही है। रजवार बस्ती के ग्रामीण परेशान है झरिया की जनता दहशत मे जी रही है । पिछले वर्ष तीन मजदूर जमींदोज हो गये मगर कोई कार्रवाई नही किया गया।
श्री वर्मा ने कहा अभी डीजीएमएस डीजी का पुतला दहन कर रहे है क्योंकि आज उन्होने भ्रष्टाचारियो के पक्ष मे बयान जारी किया है।अपने रिटायर होने के एक दिन पहले यह कहना गलत है कि गलत शिकायत करने वालो को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए। डीजी अब जाते-जाते आउटसोर्सिंग कंम्पनियों की दलाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा ललमटिया और बरोरा जैसी घटना डीके साहु जैसे अफसर के कारण घटी है। कार्यक्रम मे डीजीएमएस के खिलाफ नारे बाजी किया गया। कार्यक्रम मे सुरज वर्मा, मेघू यादव, चंदन सिंह, दीपक वर्मा, बिरजू साव, सुमित वर्णवाल, छोटु गुप्ता, डबली वर्मा, श्याम कुमार साव, प्रेम भूईया आदि शमिल थे।