Jharkhand: चंदवा में नाबालिग के साथ गंदा काम और मर्डर केस का खुलासा, पांच आरोपी अरेस्ट
झारखंड के लातेहार जिले में चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ गंदा काम कर उसकी गला दबाकर मर्डर करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। लातेहार पुलिस ने घटना में संलिप्त वाले पांच आरोपितों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेस कर यह जानकारी दी है।
लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ गंदा काम कर उसकी गला दबाकर मर्डर करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। लातेहार पुलिस ने घटना में संलिप्त वाले पांच आरोपितों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेस कर यह जानकारी दी है।
लातेहार पुलिस की SIT ने चंदवा में हुए नाबालिग बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझाई l
— Latehar Police (@LateharPolice) April 21, 2023
इस दुर्दान्त कृत्य को करने वाले सभी पाँच अभियुक्त गिरफ्तार । @JharkhandCMO @JharkhandPolice @amolhomkar_IPS @Lathkar_IPS @DIGPalamau@anjanianjan3 pic.twitter.com/J19HGomSck
यह भी पढ़ें:Madhya Pradesh : प्रेमिका के लिए मुस्लिम युवक ने अपनाया हिन्दू धर्म, अख्लिम अंसारी बन गया हर्ष आर्य
एसपी ने बताया कि पुलिस ने उक्त केस में कैलाश गंझू (कुंभियाआटा, चंदवा), पप्पू लोहरा, बालू लोहरा व दीपक मुंडा (सभी हाक्का, चंदवा) व लालमोहन सिंह (मंझलाडीह, चंदवा) को अरेस्ट कर जेल भेजा है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर खून लगा पत्ता, आरोपितों के द्वारा इस्तेमाल किये गये गांजा का चिलम व बीड़ी का रैपर, चार मोबाइल व आरोपितों के कपड़े बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि बीते 15 अप्रैल को चंदवा थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की की बॉडी उसके घर के पीछे खेत से बरामद किया गया था। इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर चंदवा पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 92/2023 दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी आधार पर अनुसंधान शुरू किया। तकनीकी टीम के हत्यारों के बारे में पुलिस को सुराग मिला, जिसके बाद टीम ने कांड में शामिल सभी पांच आरोपितों को दबोच लिया।
पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने बताया कि नाबालिग बच्ची को उसके घर के पास से ही उठाया था। इसके बाद घर के पास ही एक झाड़ी ले जाकर बारी-बारी से सबने उसके साथ गलत काम किया। गला दबाकर उसकी मर्डर कर घर के पीछे रख दिया।
पुलिस रेड में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एसआइ दिनेश कुमार, विकास शर्मा, दिव्य प्रकाश, जमील अंसारी, नारायण यादव, कुंदन कुमार, धमेंद्र कुमार महतो, दिवाकर धोबी व सअनि अरविंद कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे।