Madhya Pradesh : प्रेमिका के लिए मुस्लिम युवक ने अपनाया हिन्दू धर्म, अख्लिम अंसारी बन गया हर्ष आर्य

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मुस्लिम युवक अख्लिम अंसारी ने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। हिंदू धर्म सेना के पदाधिकारयों की मौजूदगी में नर्मदा के ग्वारीघाट पर स्नान कर युवक का नामकरण कर हर्ष आर्य रखा गया है। बताया जाता है कि मुस्लिम युवक ने अपनी हिन्दू प्रेमिका के लिए यह धर्म परिवर्तन किया है। युवक अधारताल का रहनेवाला है।

Madhya Pradesh : प्रेमिका के लिए मुस्लिम युवक ने अपनाया हिन्दू धर्म, अख्लिम अंसारी बन गया हर्ष आर्य

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मुस्लिम युवक अख्लिम अंसारी ने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। हिंदू धर्म सेना के पदाधिकारयों की मौजूदगी में नर्मदा के ग्वारीघाट पर स्नान कर युवक का नामकरण कर हर्ष आर्य रखा गया है। बताया जाता है कि मुस्लिम युवक ने अपनी हिन्दू प्रेमिका के लिए यह धर्म परिवर्तन किया है। युवक अधारताल का रहनेवाला है।

यह भी पढ़ें:Civil Service Day 2023 : गुमला डीसी को सिविल सर्विस डे पर मिला एक्सीलेंस अवार्ड, PM नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित
धर्म सेना ने मां नर्मदा के तट पर अख्लीम अंसारी नामक मुस्लिम युवक को नर्मदा जल मेंस्नान करवाकर एवम नर्मदा जल पिलवाकर नर्मदाष्टक का पाठ करवाकर शुद्धिकरण किया। सनातन धर्म में घर वापसी करवाया। इसके बाद अख्लिम का हिंदू नाम हर्ष आर्य रखा गया। मौके पर धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि यह धर्म परिवर्तन नहीं यह अख्लिम की घर वापसी हुई हैं। भारत वर्ष में रहनेवाले 98 प्रतिशत ईसाई और मुसलमानो के पूर्वज हिंदू ही थे। किसी न किसी मजबूरी वश वह ईसाई या मुसलमान बन गये हैं।  सुबह का भूला अगर शाम को घर आता है तो वह भूला नहीं कहलाता। उन्होंने कहा जो भी ईसाई या मुसलमान हिंदू धर्मसेना द्वारा अपने पूर्वजों के धर्म में आना चाहते हैं तो उसका स्वागत और अभिनंदन है।
हिंदू धर्म अपनाने वाले युवक हर्ष आर्य का कहना है कि हिन्दू धर्म उसे बहुत पसंद है। उसके सबसे ज्याद दोस्त भी हिन्दू ही हैं। वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर, गुरुगुद्वारे भी जाता है। उसने कहा कि मुझे लगा कि यह धर्म अपनाना चाहिए इसके बाद मैंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। उनसे हिंदू धर्म अपनाने की बात की उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए नर्मदा नदी पर मेरा नाम करण किया।