बिहार:LJP एमपी चंदन व CRPF के 31 कांस्टेबल समेत 2762 नये पॉजिटिव मिले, स्टेट में संक्रमितों की संख्या 57270 पहुंची
बिहार नवादा के एलजेपी चंदन सिंह और उनकी पूरी फैमिली कोरोना संक्रमित हो गयी है। सीआरपीएफ के 31 कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बिहार में रविवार को 2762 पॉजिटिव पेसेंट की पुष्टि हुई है।
- बिहार में पर डे मिल रहे हैं ढाई हजार से अधिक कोरोना संक्रमित
पटना। बिहार नवादा के एलजेपी चंदन सिंह और उनकी पूरी फैमिली कोरोना संक्रमित हो गयी है। सीआरपीएफ के 31 कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बिहार में रविवार को 2762 पॉजिटिव पेसेंट की पुष्टि हुई है। स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57270 पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे में 1164 लोग ठीक हुए है। कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। सेंट्रल मिनिस्टर रामविलास पासवान ने ट्वीट के कर एमपी चंदन सिंह व उनकी फैमिली मेंबर के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। रामविलास ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
36 हजार संक्रमित ठीक हुए
हेल्थ डिपार्टमेंट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य में अब तक 6.12 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच में 57220 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से अब तक 36637 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1164 लोग ठीक हुए हैं।शनिवार तक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 18722 थी जो रविवार को बढ़कर 20310 हो गई है। 24 घंटे में 1588 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। कोरोना से अब तक 331 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार पहली बार एक दिन में कोरोना के लगभग 36 हजार सैंपल की जांच हुई है। पिछले पांच महीने में पहली बार एक दिन में की गई सर्वाधिक जांच का रिकॉर्ड है। इससे पहले शनिवार को 28 हजार सैंपल की जांच हुई थी।
अफगानिस्तान में भारत के राजदूत की मां समेत पटना में 523 नये संक्रमित
राजधानी पटना में रविवार को कुल 523 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स में अफगानिस्तान में भारत के राजदूत की मां समेत 38 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 21 लोग पटना के हैं। वहीं पीएमसीएच में दो महिला और दो पुरुष डॉक्टर समेत 18 और हॉस्पीटल स्टाफ संक्रमित हो ये हैं। जिला प्रशासन के अनुसार अब पटना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9627 हो गई है। इनमें से 5599 ठीक हो चुके हैं जबकि 3979 का इलाज चल रहा है। वहीं अबतक 49 की मौत हो चुकी है।
कोरोना के गंभीर पेसेंट के इलाज के लिए पीएमसीएच तैयार
पीएमसीएच अब कोरोना के गंभीर पेसेंट के इलाज के लिए तैयार हो चुका है। यहां 72 बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई और 10 बेड पर वेंटिलेटर ने काम करना शुरू कर दिया है। कोरोना नोडल अफसर डॉ. पूर्णानंद झा ने बताया कि अगले दो से तीन दिन में सभी सौ बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई के साथ सभी 25 वेंटिलेटर काम करना शुरू कर देंगे।
साइकेटिस्ट भी लेंगे अब राउंड
कोविड वार्ड में एडमिट पेसेंट को देखने के लिए डॉक्टर तीन बार राउंड ले रहे हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर पर रखे पेसेंट की देखरेख के लिए एनेस्थेटिस्ट भी तैनात किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की मनोदशा सकारात्मक रखने के लिए सोमवार से साइकेटिस्ट का राउंड भी लगवाया जायेगा।