कर्नाटक: बुर्के वाली लड़की ने ‘अल्ला हू अकबर’से दिया ‘जय श्रीराम’ का जवाब, मिल रही है शाबाशी, वीडियो वायरल
कर्नाटक में कॉलेज में हिजाब पर बवाल मचा हुआ है। एक कॉलेज में ‘जय का नारा लगा रही युवाओं की भीड़ का एक अकेली लड़की ने ‘अल्ला हू अकबर’ कहते हुए प्रतिकार किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विभिन्न संगठनों के अलावा हैदराबाद के एमपी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस लड़की की तारीफ की है। लड़की को बहादुर बताया है।
बेंगलुरु। कर्नाटक में कॉलेज में हिजाब पर बवाल मचा हुआ है। एक कॉलेज में ‘जय का नारा लगा रही युवाओं की भीड़ का एक अकेली लड़की ने ‘अल्ला हू अकबर’ कहते हुए प्रतिकार किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विभिन्न संगठनों के अलावा हैदराबाद के एमपी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस लड़की की तारीफ की है। लड़की को बहादुर बताया है।
When a Muslim girl arrives at PES College in Mandya. She's been heckled by several students wearing saffron shawls.
— Sangpu Changsan (@_sangpuchangsan) February 8, 2022
This is absolutely shameful!#AllahuAkbar #KarnatakaHijabRow #saffronshawls #HijabRow #Mandya #JaiShriRam #Muslim #Hindu #Karnataka #Viral pic.twitter.com/gKlwGd1QPO
‘अल्ला हू अकबर’ का नारा लगाकर युवाओं की भीड़ का किया विरोध
कर्नाटक के कॉलेज का वीडियो वायरल हो रहा है उस लड़की का नाम मुस्कान बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मुस्लिम छात्रा मुस्कान बुर्का पहनकर कॉलेज में आती है। लड़की को देखकर भगवा रंग के स्कार्फ पहने कुछ छात्र ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हैं। इस लड़की ने अकेले उनके सामने ‘अल्ला हू अकबर’ का नारा लगाया और अपना विरोध दर्ज कराया।
मांडया की घटना
बताया जाता है कि मामला कर्नाटक के मांडया की है। मुस्कान ने एक मीडिया चैनल को बताया कि वह कॉलेज का असाइनमेंट जमा करने गयी थी। कुछ लड़कों ने उसे रोकने की कोशिश की, क्योंकि उसने बुर्का पहन रखा था। मुस्कान ने कहा कि उससे अचानक कहा गया कि हिजाब हटाओ। यह सुनकर वह खुद को असहज महसूस करने लगी। लेकिन, वहां लोग अड़ गये कि हिजाब हटाकर ही कॉलेज में जाने देंगे। उसने हिजाब हटाने से मना किया, तो उन छात्रों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिये।
हिजाब पर कर्नाटक के कई कॉलेजों में बवाल
जवाब में मुस्कान ने भी ‘अल्ला हू अकबर’ के नारे लगाये. मुस्कान ने कहा कि टीचर और प्रिंसिपल ने उसका सपोर्ट किया। वे लोग मुस्कान को भीड़ से बचाकर ले गये। मुस्कान ने उन लड़कों पर खुद को घेरने का आरोप भी लगाया।उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के कई कॉलेजों में हिजाब के मुद्दे पर बवाल मच गया है। मुस्लिम छात्रायें कह रहीं हैं कि वे लंबे समय से हिजाब पहनती आ रही हैं. लेकिन, दूसरे पक्ष का कहना है कि जब स्कूल का यूनिफॉर्म तय है, तो सभी के लिए यूनिफॉर्म एक ही होना चाहिए।
ओवैसी ने किया हिजाब का समर्थन
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुस्कान के सपोर्ट में ओवैसी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने वीडियो को ट्वीट करते हुए मुस्कान को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि मैं लड़की के मां-बाप को सलाम पेश करता हूं।इस लड़की ने मिसाल पेश की है. ओवैसी ने कहा कि इस लड़की ने कई कमजोर लोगों को पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि भीख मांगकर और रो-धोकर कुछ नहीं मिलेगा। इस लड़की ने जो किया
जय श्रीराम का नारा लगा रहे स्टूडेंट्स को बताया हिंदुत्ववादी भीड़
ओवैसी ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा रहे छात्रों को हिंदुत्ववादियों की भीड़ करार दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादी भीड़ का यह व्यवहार संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने राज्य सरकार पर इस गलत व्यवहार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।ओवैसी ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम ने आज संसद में दो बार बयान दिया. लेकिन कर्नाटक की स्थिति पर एक शब्द नहीं कहा। ओवैसी ने पूछा कि पीएम की चुप्पी क्या कहती है? क्या यही है उनका ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’?