द मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वे: PM नरेंद्र मोदी वल्र्ड के सबसे पोपुलर लीडर, अमेरिकी प्रसिडेंट छठवें और ब्रिटिश PM 10वें नंबर पर
पीएम नरेंद्र मोदी को मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस कंसल्टिंग एजेंसी ने वर्ल्ड का सबसे पोपुलर लीडर माना है। ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 70 परसेंट अप्रूवल रेटिंग मिली है। मेक्सिको के प्रसिडेंट लोपेज ओब्राडोर 66 परसेंट रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल 54 परसेंट रेटिंग मिली है। अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन 44 परसेट रेटिंग के साथ छठे नंबर पर आ गये हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 43 परसेंट रेटिंग के साथ सातवें नंबर व साउथ कोरिया के लीडर मून जे इन को नौंवें नंबर पर हैं।
वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी को मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस कंसल्टिंग एजेंसी ने वर्ल्ड का सबसे पोपुलर लीडर माना है।ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 70 परसेंट अप्रूवल रेटिंग मिली है।
पाकुड़ डीसी का डु्प्लीकेट Facebook आईडी बनाकर Messenger पर मांगी 50 हजार की मदद, FIR
मेक्सिको के प्रसिडेंट लोपेज ओब्राडोर 66 परसेंट रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल 54 परसेंट रेटिंग मिली है। अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन 44 परसेट रेटिंग के साथ छठे नंबर पर आ गये हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 43 परसेंट रेटिंग के साथ सातवें नंबर व साउथ कोरिया के लीडर मून जे इन को नौंवें नंबर पर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हर साल वर्ल्ड के 13 नेताओं की रेटिंग की जाती है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, ब्राजील, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, इटली, मेक्सिको, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं।
सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं... भाई दूज पर प्रियंका ने शेयर की राहुल गांधी के साथ पुरानी फोटो
सर्वे के तहत एजेंसी हर देश के वयस्कों के बीच एक सर्वे कराती है, जिसके आंकड़ों के आधार पर संबंधित नेताओं की लोकप्रियता की रेटिंग जारी की जाती है। इससे रेटिंग से पता चलता है कि वर्ल्ड में किन नेताओं की लोकप्रियता कितनी है। पिछले साल भी पीएम नरेंद्र मोदी को रेटिंग में टॉप स्थान मिला था। पांच नवंबर को अपडेट किये गये इस सर्वे में इंडियन पीएम वर्ल्ड के कई प्रसिडेंट और पीएम से काफी आगे हैं। पीएम मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई बड़े नेताओं को लोकप्रियता के ग्राफ में पीछे छोड़ दिया है।
सेंट्रल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने शनिवार को कू ऐप पर लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी अब भी वर्ल्ड के सबसे पोपुलर लीडर बने हुए हैं। उन्हें 70 पर्सेंट रेटिंग के साथ एक बार फिर से यह मुकाम हासिल हुआ है।अपनी पोस्ट के साथ पीयूष गोयल ने मॉर्निंग कंसल्टिंग एजेंसी की ओर से जारी रेटिंग का लिंक भी शेयर किया गया है।
कोरोना की सेकेंड वेव के दौरान गिरी लोकप्रियता
द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार इंडिया में कोरोना की सेकेंड वेव (मई 2021) के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग पीक पर थी। तब कोरोना के कारण हॉस्पीटलों में ऑक्सीजन की कमी ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया था। हालांकि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इस मुश्किल हालात से जल्द ही निजात पा लिया।
अमेरिकी प्रसिडेंट और ब्रिटेन के पीएम पिछड़े
द मॉर्निंग कंसल्ट की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजीलियन प्रसिडेंट जेर बोल्सोनैरो भी शामिल हैं। इस बार के सर्वे में अमेरिकी प्रसिडेंट पांचवें से छठवें और ब्रिटिश पीएम आठवें से दो स्थान फिसलकर 10वें पॉजिशन पर चले गये हैं.
मई 2020 में सबसे ज्यादा 84% पर थी अप्रूवल रेटिंग
पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग मई 2020 में सबसे ज्यादा 84% पर थी। तब भारत कोरोना महामारी से बाहर निकल रहा था। इसी साल जून में जारी हुई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है। जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66% थी। मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई है। लगभग 25% की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है।
अप्रूवल-डिसअप्रूवल रेटिंग
द मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग सात दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकालती है। इस कैलकुलेशन में एक से तीन प्रतिशत तक का प्लस-माइनस मार्जिन होता है। यानी अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग में एक से तीन प्रतिशत तक की कमी या वृद्धि हो सकती है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने इंडिया में लगभग2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था।