भागलपुर: नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, सात क्रिमिनल अरेस्ट, कट्टा व पिस्टल समेत कई आर्म्स बरामद

बिहार एसटीएफ की टीम ने सोमवार को पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर पुलिस स्टेशन एरिया में रेड कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया हैं। मौक से आठ क्रिमिनलों के साथ एक कट्टा, 7.65 बोर की 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, बाइक के साथ लेथ, ड्रील, मिलिंग और वेल्डिंग मशीन जब्त की गई है। 

भागलपुर: नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, सात क्रिमिनल अरेस्ट, कट्टा व पिस्टल समेत कई आर्म्स बरामद

पटना। बिहार एसटीएफ की टीम ने सोमवार को पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर पुलिस स्टेशन एरिया में रेड कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया हैं। मौक से आठ क्रिमिनलों के साथ एक कट्टा, 7.65 बोर की 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, बाइक के साथ लेथ, ड्रील, मिलिंग और वेल्डिंग मशीन जब्त की गई है। 
पुलिस टीम ने मौके से आर्म्स खरीदने आये मो. शहबाज आलम, मो. सैद उर्फ बब्लू (दोनों मिर्जापुर बरदह, मुफस्सिल, मुंगेर) प्रभार चौधरी (भरसो, परबत्ता), पंकज राय (गौरीपुर, बिहपुर), गोपाल सिंह (गंगजला, सदर, सहरसा), शुभम कुमार (गौरीपुर, बिहपुर) और गयानंद यादव (नयाटोला भवनपुरा, खरीक, नवगछिया) को दबोचा है।  
मो. शहबाज आर्म्स बनाने और बेचने का काम करता था। उनके साथ कुछ अन्य बदमाश भी इस धंधे में शामिल हैं। पुलिस इल इलिगल कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का पता लगा रही है। एसटीएफ ने आर्म्स व अन्य सामान के साथ पकड़े गये सभी बदमाश को बिहपुर पुलिस को सौंप दिया है। 
आर्म्स खरीदने पहुंचे थे सात बदमाश
एसटीएफ के रेड के दौरान वहां आठ मिले। इनमें से सिर्फ एक ही शख्स मिनी गन फैक्ट्री से जुड़ा था। शेष सात आर्म्स खरीदने के लिए पहुंचे थे। ये सब किसी ने किसी क्राइम केस में फरार बताये जाते हैं।