बिहार: वाइफ और बेटी का सिर कलम कर जिब्राइल ने ली सेल्फी, कई वीडियो-आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
बिहार के मधेपुरा में कुख्यात मो. जिब्राइल ने ने अपनी वाइफ मुरसुदा खातून उर्फ रुकसाना(30) और बेटी जिया परवीन (डेढ़ साल) की निर्मम मर्डर कर दी। रुकसाना का सिर अपने ससुराल यानी वाइफ के मैके श्रीनगर पुलिस स्टेशन स्थित पोखरिया गांव से दो सौ मीटर पहले एक पुल पर सिर के साथ एक पर्चा रखा भाग निकला। वहं जिब्राइल के घर पर टेबल से बेटी का सिर और जमीन पर धड़ मिला।
पटना। बिहार के मधेपुरा में कुख्यात मो. जिब्राइल ने ने अपनी वाइफ मुरसुदा खातून उर्फ रुकसाना(30) और बेटी जिया परवीन (डेढ़ साल) की निर्मम मर्डर कर दी। रुकसाना का सिर अपने ससुराल यानी वाइफ के मैके श्रीनगर पुलिस स्टेशन स्थित पोखरिया गांव से दो सौ मीटर पहले एक पुल पर सिर के साथ एक पर्चा रखा भाग निकला। वहं जिब्राइल के घर पर टेबल से बेटी का सिर और जमीन पर धड़ मिला।
यह भी पढ़ें: ओडिशा: भारी बारिश के बाद अंडरपास में पानी के बीच फंसी बस, ऐसे बची पैसेंजर्स की जान (देंखे VIDEO)
पब्लिक एप पर अपलोड वीडियो में पिस्टल के साथ है जिब्राइल
जिब्राइल एक पब्लिक एप पर अपलोड वीडियो में पिस्टल के साथ दिखाई दे रहा है। डबल मर्डर केस को अंजाम देने के बाद जिब्राइल ने लोकल व्हाट्स एप ग्रुपों में एक के बाद एक कई आडियो रिलीज किए।आडियो में जिब्राइल ने कहा, 'हेल्लो माइक टेस्टिंग, हिंदुओं को राम-राम, मुस्लिमों को सलाम... एक आवश्यक सूचना। इस ग्रुप में यदि कोई गोढाईला गांव का है तो (वाइफ के) बाबुल-बेटा के कानों में ये बात पहुंचा दीजिएगा, बड़ी मेहरबानी होगी। सवाल तो तुम्हारा था-मजाक समझे थे हमारी बात को... रिजल्ट आ गया ना, और झेल ले अपने बाप को।'
यह भी पढ़ें: बिहार: एक्स सेंट्रल मिनिस्टर RCP सिंह ने JDU से दिया इस्तीफा, जदयू का बताया डूबता हुआ जहाज
मां-बेटी की मर्डर मौके पर सेल्फी भी ली
आडियो में उसने कहा कि मैं तुम्हारी बहन के चक्कर में अपने खानदान को बर्बाद करने वाला था (गाली देते हुए) लेकिन तुमने मेरे साथ गलत किया। जैसी करनी-वैसी भरनी। मेरा क्या होगा, नो टेंशन-नो बीपी-बी हैप्पी। जो हुआ-जैसे हुआ वो तुम दोनों की वजह से हुआ। जो उखाड़ना हो, उखाड़ ले। बहुत खानदान खानदान कह रहा था। (इसके बाद वो गाली देने लगता है।) मां-बेटी की दोनों का सिर धड़ से अलग कर मर्डर कर को अंजाम देने के बाद उसने मौके पर सेल्फी भी ली। इसके बाद जिब्राइल लोकल ग्रुपों में आडियो रिलीज किया।
दिल्ली में रहकर नौकरी करता था जिब्रराइल
मधेपुरा जिले के श्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया के रामनगर महेश पंचायत स्थित पोखरिया निवासी मो जिब्राईल को दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। वाइफ गांव में रहती थी। यहां उसकी वाइफ मुरसुदा के साथ भाई इसराफिल के पुत्र साजिद व अन्य द्वारा मारपीट की जाती थी। इसको लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान वाइफ बच्चों के साथ मधेपुरा पुलिस स्टेशन एरिया के भर्राही ओपी अंतर्गत शकरपुर पंचायत के मछभखडा स्थित मायके में रहती थी।दिल्ली से लौटने के बाद जिब्राइल ससुराल पहुंचकर ससुर मो कुदरे, साला मो बाबुल व मो मासूम से वाइफ के विदाई की मांग की। इस दौरान साला बाबुल और ससुर कुदरे से विवाद हुआ। वह 20 जुलाई को वह वाइफ को विदाई कर लाया।
घर आने के बाद ससुर व साला को मो.जिब्राईल के बातों पर भरोसा नहीं हुआ। वाइफ के छोटे भाई मासूम व फूफा पोखरिया 22 जुलाई को पत्नी गांव पहुंचकर आपस में मिल जुलकर रहने की सलाह देकर चले गये। इस बीच परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था। वाइफ-हसबैंड के बीच शुक्रवार की रात मामले को लेकर विवाद हो गया। इस बीच मामले में दखल देने को लेकर साला बाबुल व ससुर कुदरे की मर्डर कर देने की बात कहने लगा। इसी पर मुरसुदा ने उसे इस काम से रोकने का प्रयास करने लगी। विवाद बढऩे पर वाइफ व डेढ़ साल की बेटी जिया की गला रेतकर मर्डर कर दी।
कई ऑडियो वायरल
वाइफ व बेटी की सिर कलम कर मर्डर करने वाले मो जिब्राइल का कई Shocking Audio वायरल हो रहे हैं। इस आडियो में वो बता रहा है कि पुल के ऊपर वाइफ का सिर रखा है। वाइफ के बाबुल को इसकी खबर दे दी जाए। वहीं, उसने भर्राई ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद को फोन कर कहा, 'मेरा कुछ काम बाकी है, वो काम पूरा करने के बाद ही मैं सरेंडर कर दूंगा।'
साइको है जिब्राइल
एक अन्य आडियो में जिब्राइल ने खुद ये बात कबूल करते हुए कहा कि बचपन से लोग, मुझे 100 परसेंट में 75 प्रतिशत मुझे मेंटल, घसकल, मतलब इस तरह के जितने लफ्ज प्रयोग किये जाते हैं। ऐसा बोलते थे तो फर्क नहीं पड़ता था। लेकिन जब से तुमने मुझे मारा है, मेरे दिमाग का तार हिल गया है। मेरी आंख की हड्डी टूट गई है। मैं तुझसे पैसे नहीं मांग सकता। मुझे जो अच्छा लगा मैंने किया। जो करना हो कर लो, ये जिब्राइल बादशाह का वादा है।
ऑडियो में सलमान खान का डायलाग
एक अन्य आडियो में उसने शायरी कही। जिब्राइल बोला, 'ओके भाई लोग, एक छोटी सी शायरी के साथ इस ग्रुप की सेवा समाप्त करता हूं। बाबुल-बेटा घर गोढाईला वालों के लिए ये शायरी है- तूने जो दी, वो एक खरोच थी। अब मैं जो दिया हूं वो घाव देख ले। तेरा बदलना तो मुझे मालूम नहीं था। पर मैं बदल गया हूं और बदलाव देख' इसके साथ ही वो गाली देने लगता है। गाली देते हुए जिब्राइल ने कहा कि बहुत जल्द तुम लोगों को मिट्टी में मिलाऊंगा। बालीवुड एक्टर सलमान खान का डायलाग बोलते हुए उसने कहा कि वो क्या कहते हैं सलामान खान- दिल में आता हूं-समझ में नहीं। गुड लक-गुड बाय। मेरे बारे में ज्यादा नहीं सोचना। वैसे भी दिमाग का तार हिला हुआ है।