झारखंड: एसीबी ने गोपालजी तिवारी मामले में एडवोकेट राजीव कुमार का बयान दर्ज किया

एसीबी ने सीएम हेमंत सोरेन के एक्स ओएसडी गोपालजी तिवारी के खिलाफ पीई दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरु कर दी है। एसीबी ने बुधवार को झारखंड हाइकोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार से गोपाल दी तिवारी के इन्वेस्टमेंट और प्रोपर्टी समेत अन्य आय के स्रोतों के बारे में जानकारी ली। मामले में उनका बयान दर्ज किया। 

झारखंड: एसीबी ने गोपालजी तिवारी मामले में एडवोकेट राजीव कुमार का बयान दर्ज किया
गोपालजी तिवारी (फाइल फोटो)।

धनबाद। एसीबी ने सीएम हेमंत सोरेन के एक्स ओएसडी गोपालजी तिवारी के खिलाफ पीई दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरु कर दी है। एसीबी की एक्शन से उनकी मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। एसीबी ने बुधवार को झारखंड हाइकोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार से गोपाल जी तिवारी के इन्वेस्टमेंट और प्रोपर्टी समेत अन्य आय के स्रोतों के बारे में जानकारी ली। मामले में उनका बयान दर्ज किया। 
एडवोकेट राजीव कुमार से एसीबी के डीएसपी मो. रिजवी ने उनके आवास पर उनसे कई बिंदुओं पर जानकारी हासिल की। गोपालजी तिवारी के मामले में राजीव कुमार द्वारा एसीबी को मुहैया कराये गये रिकार्ड और इन्वेस्टमेंट से संबंधित कागजात के बारे में भी पूछताछ की। एसीबी ने एडवोकेट राजीव कुमार से गोपालजी तिवारी से जुड़े हुए सात सवाल किये गये। एडवोकेट संबंधित सवालों का जाबव देकर अपना बयान कलमबद्ध कराया
उल्लेखनीय है कि एडवोकेट राजीव कुमार द्वारा ही गोपालजी तिवारी प्रकरण सामने लाया गया। एडवोकेट ने श्री तिवारी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम से मामले की एसीबी जांच की मांग की थी। एडवोकेट ने कई रिकार्ड व कागजात भी सौंपे थे।