Bihar: IAS अफसर राहुल कुमार के नेम प्लेट पर डिपार्टमेंट के नाम कम पड़ गये, कई डिपार्टमेंट का जिम्मा
अपने बेहतरीन कामों के लिए चर्चा में रहने वाले बिहार कैडर के 2011 बैच के आईएएस IAS अफसर राहुल कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। राहुल कुमार का पास वर्तमान में तीन-तीन डिपार्टमेंट की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके पास जितने विभागों की जिम्मेदारी है, उसे लिखने के लिए नेम प्लेट पर जगह कम पड़ गई। उस पर इतना भी जगह नहीं बचा कि किसी तरह एडजस्ट किया जाए
पटना। अपने बेहतरीन कामों के लिए चर्चा में रहने वाले बिहार कैडर के 2011 बैच के आईएएस IAS अफसर राहुल कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। राहुल कुमार का पास वर्तमान में तीन-तीन डिपार्टमेंट की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके पास जितने विभागों की जिम्मेदारी है, उसे लिखने के लिए नेम प्लेट पर जगह कम पड़ गई। उस पर इतना भी जगह नहीं बचा कि किसी तरह एडजस्ट किया जाए। इसके बाद नेम प्लेट लिखने वाले से जितना हो सका, उतना लिखकर छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Mumbai : वर्ली में बहुमंजिला बिल्डिंग से गिरे पत्थर, दो की मौत
In one of the districts they tried to put all the charges I am holding, but still missed one!!