बिहार: दरभंगा में शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार, पार्टी में एक दूसरे पर पिस्तौल से की फायरिंग, तीन जख्मी
दरभंगा के सिंघवारा के रतनपुर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार में जमकर फायरिंग की गयी। इस फायरिंग में तीन शराब माफिया व कारोबारी जख्मी हो गये। तीन में से एक को मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पीटल में नाम बदलकर एडमिट कराया। लेकिन, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से उसकी पहचान खुल गई। इससे घटना का भी खुलासा हो गया। कटरा पुलिस ने उसे एक पुराने मामले में उसे अरेस्ट कर लिया है।
पटना। दरभंगा के सिंघवारा के रतनपुर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार में जमकर फायरिंग की गयी। इस फायरिंग में तीन शराब माफिया व कारोबारी जख्मी हो गये। तीन में से एक को मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पीटल में नाम बदलकर एडमिट कराया। लेकिन, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से उसकी पहचान खुल गई।
फोटो वायरल होने के बाद घटना का भी खुलासा हो गया। कटरा पुलिस ने उसे एक पुराने मामले में उसे अरेस्ट कर लिया है। पुलिस कस्टडीमें उसका इलाज चल रहा है।पुलिस गिरफ्त में आये एक जख्मी पहचान कटरा पुलिस स्टेशन एरिया के यजुआर के अन्यायपुर निवासी महावीर राय के पुत्र नुनु राय के रुप में की गई है। वह कटरा के जदौड़ निवासी अर्जुन राय के पुत्र अभिषेक कुमार बनकर हॉस्पीटल में एडमिट हुआ था।
पार्टी के दौरान गैंगवार में फायरिंग
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि नुनु राय दरभंगा जिले के सिंघवारा के रतनपुर ब्रह्मपुर गांव स्थित एक पार्टी में गया था। पार्टी में दूसरे शराब सिंडिकेट के भी माफिया जुटे थे। डिलिंग को लेकर नुनु राय को दूसरे गुट के माफिया से विवाद हो गया। दोनों तरफ से पिस्टल तानातानी के बीच फायरिंग शुरू हो गयी। दोनों ओर से एक दर्जन से अधिक राउंड गोली चली। इसमें नुनु राय के अलावा दूसरे गुट ते दो अन्य शराब माफिया जख्मी हो गया।
सिंडिकेट ने ही कराया हॉस्पीटल में एडमिट
बताया जाता है कि गैंगगवार की घटना रात 12 बजे रात के बाद की है। आननफानन में सिंडिकेट के ही एक मेंबर ने अपनी गाड़ी से जख्मी नुनु राय को बैरिया स्थित एक प्राइेवट हॉस्पीटल में एडमिट कराया। नुनु राय के दाहिने हाथ में गोली लगी है। सीने में भी चोट आयी है। वहीं, दूसरे गुट के जख्मी माफिया दरभंगा व सीतामढ़ी के किसी प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाजरत है।
जख्मी को एडमिट कराने वाले को खोज रही है पुलिस
शराब माफिया नुनु राय के हॉस्पीटल में एडमिट होने की सूचना पर कटरा पुलिस स्टेशन के एसआइ रधुवीर सिंह हॉस्पीटल पहुंचे। उन्होंने भी नुनू का बयान लेने का प्रयास किया। लेकिन, वह बयान देने में अपनी असमर्थता जताया। पुलिस उसे एडमिट कराने वाले व्यक्ति की खोजबीन की लेकिन कोई नहीं मिला। इस परिजन या एडमिट कराने वाले का बयान नहीं हो सका।
पुलिस के पहुंचते ही भागे परिजन व अन्य लोग
बताया जाता है कि रात में नुनु राय के परिजन व साथी हॉस्पीटल में जमा थे। उस वक्त तक उसकी पहचान अभिषेक कुमार के तौर पर थी। जैसे ही कटरा, एसआईडी, एएलटीएफ व क्यूआरटी के अलावा मनियारी पुलिस स्टेशन की पुलिस हॉस्पीटल पहुंची, परिजन व उसके साथी सभी धीरे-धीरे मौके से निकल गये। हॉस्पीटल स्टाफ परिजन को खोज भी। लेकिन, कोई नहीं आया।
नुनु के खिलाफ कटरा, तुर्की समेत कई पुलिस स्टेशन में एफआइआर
सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि नुनु राय शराब धंधेबाज है। उसके खिलाफ कटरा, तुर्की व अन्य पुलिस स्टेशन में शराब से संबंधित केस दर्ज है। दरभंगा के सिंघवारा के रतनपुर ब्रह्मपुर में वह गोली लगने से जख्मी हुआ है। उस,का बयान नहीं हो सका है। उसे कटरा के एक मामले में अरेस्ट किया गया है। अस्पताल में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
22 कार्टन शराब जब्ती में वांटेड था नुनू
डीएसपी ईस्ट मनोज पांडेय ने बताया कि नुनु राय के खिलाफ 16 मार्च को कटरा पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसके पार्टनर विजय राय के घर से 22 कार्टन विदेशी शराब मिला था। पुलिस रेडकी भनक लगते ही दोनों बाइक से फरार हो गये थे। मामले में उसके भाई व पिता को जेल में भेजा जा चुका है। नुनू को अब अन्य मामलों में भी रिमांड किया जायेगा।