निशिकांत, मनोज व कपिल के खिलाफ कंपलेन,देवघर एयरपोर्ट स्टाफ पर दबाव बनाने का आरोप

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर स्टाफ के ऊपर दबाव डालकर एटीसी क्लीयरेंस मांगने के मामले में गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे,एमपी मनोज तिवारी व बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा समेत सात के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की गई है। यह कंपलेन देवघर एयरपोर्ट की सिक्युरिटी इंचार्ज के रुप में तैनात डीएसपी सुमन आनंद ने कुंडा पुलिस स्टेशन में की है।

निशिकांत, मनोज व कपिल  के खिलाफ कंपलेन,देवघर एयरपोर्ट स्टाफ पर दबाव बनाने का आरोप
  • पुलिस को दी गयी कंपलेन में निशिकांत समेत सात के नाम
रांची। झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर स्टाफ के ऊपर दबाव डालकर एटीसी क्लीयरेंस मांगने के मामले में गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे,एमपी मनोज तिवारी व बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा समेत सात के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की गई है। यह कंपलेन देवघर एयरपोर्ट की सिक्युरिटी इंचार्ज के रुप में तैनात डीएसपी सुमन आनंद ने कुंडा पुलिस स्टेशन में की है।
I’d suggest you to study aviation rules again. As an IAS officer, the nation expects better from you. Now the matter is under investigation at all possible levels, please comment further only after reading aviation and airport rules carefully henceforth. सावधानी हटी दुर्घटना घटी। https://t.co/K1h3CII8Id

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 2, 2022

डीएसपी द्वारा एमपी निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा, शेषाद्री दुबे, कनिष्क दुबे, महिकांत दुबे और सुनील तिवारी के खिलाफ कंपलेन दर्ज करायी गयी है। डीएसपी की ओर से दर्ज कंपलेन में कहा गया है कि बीते 31 अगस्त को ये सभी लोग शाम 5:25 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। सभी वहां लगे चार्टर्ड प्लेन के अंदर चले गये। इसके कुछ ही देर बाद चार्टर्ड प्लेन का पायलट नीचे उतरा और वह सीधे एटीसी की तरफ चलते हुए चले गये। उन्हें एटीसी की तरफ जाते देखकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से मैं पायलट के पीछे चलने लगा।
1.) I took the necessary permission from the Airport authorities.

2.) As Chairman of the Airport Advisory Committee, I have the right to inspect.
3.) I am in High Court fighting a case for your delay in facilitating night landing facilities. You are in contempt of court. https://t.co/V0AnPcEFcx

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 2, 2022

उल्लेखनीय है कि देवघर एयरपोर्ट पर नाइट टेक ऑफ लैंडिंग की फैसिलिटी अभी उपलब्ध नहीं है, जिस वजह से एयरक्राफ्ट को एटीसी क्लीयरेंस संभव नहीं था। डीएसपी ने कहा कि मैं एटीसी कंट्रोल रूम पहुंचा तो वहां एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप धींगरा और चार्टर्ड प्लेन के पायलट पहले से उपस्थित थे। पायलट की ओर से एटीसी कर्मियों पर दबाव डालकर बोला जा रहा था कि चार्टर्ड प्लेन के पैसेंजर्स को आज ही वापस जाना अति आवश्यक है। इसलिए एटीसी क्लीयरेंस दिया जाये।
‘The CCTV information sought by the appellant is not available with the CISF/ state police Moreover, CISF/ state police is not the holder of the information and is entrusted only for providing security cover at the Airport’.

-Supreme Court.
You breached national security https://t.co/mIrm1SEn7o

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 2, 2022

निशिकांत दुबे समेत कई लोग एटीसी के अंदर घुसे
डीएसपी ने कंपलेन में कहा है कि कुछ ही देर बाद एमपी निशिकांत दुबे समेत कई अन्य लोग एटीसी के अंदर घुसे। पायलट और पैसेंजर्स द्वारा दबाव दिया जा रहा था कि हमें जल्दी क्लीयरेंस दिया जाये। इसके बाद इन्हें एटीसी क्लीयरेंस मिल गया। पायलट और पैसेंजर्स एटीसी रूम से बाहर की ओर प्रस्थान किये। इस दौरान मै एटीसी रूम से एयरपोर्ट की सुरक्षा का अवलोकन कर रहा था। इसके थोड़ी देर बाद पायलट दोबारा चार्टर्ड प्लेन के अंदर गये। इसके बाद चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कर गया।
यह एक अपराधी का अंदाज़ है जो ज़बरदस्ती बिना अनुमति के सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसता है ।आप एयरपोर्ट के अंदर किस हैसियत से गए ? आपको CCTV देखने की इजाज़त किसने दी ? आप फरषटाईया गए हैं,मुख्यमंत्री की चमचागिरी करिए व मस्त रहिए। pic.twitter.com/gERdX21gFx

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 2, 2022

डीएसपी ने कंपलेन में कहा है कि उक्त सभी तथ्यों को देखते हुए स्पष्ट है कि एयरपोर्ट संचालक के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए सभी पैसेंजर्स द्वारा एटीसी में प्रवेश किया गया। नाइट ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के बावजूद पैसेंजर्स के जानमाल की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए एटीसी क्लीयरेंस के लिए दबाव बनाया गया। पैसेंजर्स द्वारा सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया। इसलिए इन सभी लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाये।
SP देवघर ⁦@DeogharPolice⁩ मैंने ⁦@DCDeoghar⁩ के खिलाफ देशद्रोह,आपारिधक जान से मारने का कृत्य,चेयरमैन देवघर एयरपोर्ट के नाते मेरे काम में बाधा,एयरपोर्ट डाइरेक्टर के अनुमति के बिना सिक्योरिटी एरिया में जाना,ATC बिल्डिंग में बिना अनुमति प्रवेश पर FIR करने का पत्र भेजा है pic.twitter.com/Zd2hk0UMVX

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 2, 2022

देवघर एयरपोर्ट @aaideoghar का मैं संसद व मंत्रालय @MoCA_GoI द्वारा नियुक्त अध्यक्ष हूँ,मेरे एयरपोर्ट पर डायरेक्टर के कमरे में मीटिंग करने,समस्याओं को जानने के समय @JharkhandPolice ने व सुबह @DCDeoghar ने बाधा उत्पन्न की@loksabhaspeaker@AAI_Official संज्ञान ले कारवाई करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 1, 2022