धनबाद : आदिवासी-मूलवासी के नाम पर बदनाम की साजिश, MLA ढुल्लू महतो नहीं हड़पी है जमीन: रैयत

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ कथित रैयतों से अर्धनग्न प्रदर्शन कराने वाले नेताओं को बड़ा झटका लगा है।अर्धनग्न प्रदर्शन करने वाले कथित रैयतों के खिलाफ लोकल लोगों ने मोरचा खोल किया है।मणिलाल मांझी ने कहा है कि जमीन माफिया दरिदा मुराईडीह के मूलवासी व आदिवासियों को बदनाम कर रहे हैं। कुछ लोग मूलवासी-आदिवासी के नाम एमएलए ढुल्लू महतो को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी के लोगों के इशारे पर लोग गलत राजनीति कर रहे हैं।

धनबाद : आदिवासी-मूलवासी के नाम पर  बदनाम की साजिश, MLA ढुल्लू महतो नहीं हड़पी है जमीन: रैयत
  • बाघमारा एममएलए को बदनाम करने में लगे हैं कुछ लोग
  •  रैयतआदिवासी रैयतोे ने सिंदवारटांड़ में किया प्रेस कांफ्रेस
  • ढुल्लू विरोधियोंके राजनीति की हवा निकाली

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ कथित रैयतों से अर्धनग्न प्रदर्शन कराने वाले नेताओं को बड़ा झटका लगा है।अर्धनग्न प्रदर्शन करने वाले कथित रैयतों के खिलाफ लोकल लोगों ने मोरचा खोल किया है।मणिलाल मांझी ने कहा है कि जमीन माफिया दरिदा मुराईडीह के मूलवासी व आदिवासियों को बदनाम कर रहे हैं। कुछ लोग मूलवासी-आदिवासी के नाम एमएलए ढुल्लू महतो को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी के लोगों के इशारे पर लोग गलत राजनीति कर रहे हैं। इसे हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

धनबाद: एशियन सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में 70 बेड का ICU व छह हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

बलराम महतो का दरिदा मौजा में एक ईंच जमीन नहीं है, फिर राजनीति क्यों कर रहा है।  मणिलाल मांझी ने शुक्रवार को दरिदा में जमीन के बाउंड्रीवाल के अंदर प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर कहा कि हम आदिवासियों की जमीन किसी ने छीनी नहीं है, ना ही घेराबंदी की है। हमने अपनी जमीन की घेराबंदी खुद बैंक से लोन लेकर की है। इसके सारे कागजात मेरे पास है। जरूरत पड़ने पर हम सार्वजनिक करेंगे। एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ धनबाद में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना नौटंकी थी। यह एमएलए के खिलाफ रची गई साजिश थी। उन्होंने कहा कि बलराम महतो, अमित महतो जमीन कारोबारी हैं। वह लोग सत्ताधारी लोगों के इशारे पर आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए इस तरह का नाटक कर रहे हैं। हम सभी आदिवासी एक हैं। हम किसी भी कीमत पर अपने जमीन को हड़पने नहीं देंगे।

मुराइडीह तथा दरिदा के आदिवासी रैयतों ने चहारदीवारी के अंदर अपनी-अपनी जमीन का दावा करते हुए कागजात दिखाया। उन्होंने बलराम महतो तथा अमित महतो पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनलोगों की यहां एक इंच जमीन नहीं है।आदिवासी रैयतों ने कहा कि एमएलए ढुल्लू महतो ने हमलोगों की जमीन नहीं हड़पी है। एमएलए को बदनाम करने के लिए जमीन माफिया आंदोलन कर रहे हैं। मौके पर छोटे लाल मांझी, आनंद मांझी, काशीनाथ मांझी, गणेश मांझी, गोविंद मांझी, पतिलाल मांझी, सोनाराम मांझी, देवीलाल मांझी, संजू हांसदा, लखन हांसदा, एतवारी हांसदा आदि उपस्थित थे।