धनबाद: एशियन सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में 70 बेड का ICU व छह हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शनिवार से 70 बेड के आइसीयू चालू हो गया। चीफ गेस्ट सह एशियन ग्रुप के चेयरमैन डॉ एनके पांडेय (पद्मश्री) ने हॉस्पिटल में ICU व छह हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।
धनबाद। एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शनिवार से 70 बेड के आइसीयू चालू हो गया। चीफ गेस्ट सह एशियन ग्रुप के चेयरमैन डॉ एनके पांडेय (पद्मश्री) ने हॉस्पिटल में ICU व छह हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।
धनबाद: IIT ISM में हाईमास्ट लाइट की जांच के दौरान जाम हुई ट्राली, 90 फीट उंचाई पर पूरी रात लटका रहा इंजीनियर
डॉ एनके पांडेय ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की कैपिसिटी छह हजार लीटर की है। एशियन सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल अब धनबाद का पहला हॉस्पिटल बन गया है, जहां 70 बेड के आइसीयू की सुविधा उपलब्ध है। इसमें एक आइएमसीयू (मेडिसिन के पेसेंट के लिए), दो सीसीयू (हर्ट पेसेंट के लिए), तीन आइसीयू (क्रिटिकल पेसेंट के लिए), चार न्यूरो आइसीयू (मेंटल के लिए), पांच एनआईसीयू (नवजात शिशु के लिए), पांच पीआइसीयू (छह माह से ज्यादा उम्र के शिशु के लिए), छह एसआइसीयू (सर्जरी के पसेंट के लिए), सात एमआइसीयू (माइनर आइसीयू) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में हॉस्पिटल में आइसीयू बेड की संख्या 50 परसेंट बढ़ गयी है। छह हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट पेसेंट के लिए वरदान साबित होगा।अलग-अलग कैटिगरी के पसेसेंट के लिए संक्रमण से सावधानी को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग आईसीयू की स्वच्छतापूर्ण और हाइजेनिक व्यवस्था की गई है। पेसेंट को इंफेक्शन ना हो इसका खास ख्याल रखा गया है। पिछले कोरोनाकॉल में सभी ने ऑक्सीजन उपलब्धता की कमी देखी जिस कमी को सरकार ने अथक प्रयास कर पूरा की थी। उसी को ध्यान में रखते हुए छह हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इसमें स्टोर किये गये ऑक्सीजन 15 दिनों तक समाप्त नहीं होगा।
हॉस्पिटल में हर तरह की बीमारियों का इलाज उपलब्ध : डॉ सी राजन
एशियन जलान अस्पताल के सेंटर हेड डा. सी. राजन ने बताया कि हॉस्पिटल में पेसेंट के लिए 24 घंटे एम.आर. आई. सुविधा उपलब्ध है।
हॉस्पिटल में किडनी फेल हुए पेसेंट के लिए डायलिसिस, ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, ब्रेन हेमरेज सर्जरी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर की सुविधा उपलब्ध है। यहां एमआरआई, सिटी और 24 घंटे इमरजेंसी की भी सुविधा है.।प्रत्येक वर्ष लगभग 80 हजार पेसेंट यहां से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास एक अनुभवी टीम पेशेंट को चिकित्सा देने में अलर्ट रहती है। पिछले पांच वर्षों में तीन लाख पेसेंट इस अस्पताल में इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे ने बताया एशियन हॉस्पिटल अब क्वालिटी लेवल पर ऑडिट हो रहा है। एशियन अस्पताल में सुविधाओं को देखते हुए शुरुआती कोरोना काल के समय से ही विभिन्न जटिल रोगों से ग्रसित मरीज के साथ - साथ इमरजेंसी मरीज भी अब बाहर जाने की अपेक्षा यहीं पर ट्रीटमेंट करवाना पसंद कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ए. एम. रॉय मेडिकल सुपरीटेंडेंट, डॉ. प्रभा शरण आहूजा, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. शादाब अहमद उपस्थित थे।