धनबाद: BJP कार्यकर्ताओं द्वारा विक्षिप्त अल्पसंख्यक युवक की पिटाई, थूक चटाया, CM ने लिया संज्ञान , कई अरेस्ट
बीजेपी के मौन धरना में पंहुचकर एक विक्षित अल्पसंख्यक युवक ने पीएम व पार्टी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम लेकर गाली- गलौज करने लगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं उसकी जमकर धुनाई कर दी। त -घूंसे से पीटा, बाल उखाड़े, माफी मंगवाई व थूक चटवाये। इस घटना का वीडिओ वायरल होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए मामले में डीसी को कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आधा दर्जन से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है।
- पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
- पीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को गाली से गरम हो गये भाजपाई
धनबाद। बीजेपी के मौन धरना में पंहुचकर एक विक्षित अल्पसंख्यक युवक ने पीएम व पार्टी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम लेकर गाली- गलौज करने लगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं उसकी जमकर धुनाई कर दी। त -घूंसे से पीटा, बाल उखाड़े, माफी मंगवाई व थूक चटवाये। इस घटना का वीडिओ वायरल होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए मामले में डीसी को कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आधा दर्जन से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है।
.@dc_dhanbad कृपया उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करें। अमन चैन से रहने वाले झारखण्डवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है।@dhanbadpolice @JharkhandPolice https://t.co/XXZFcu9mNo
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 7, 2022
अभिजीत राज बने झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रसिडेंट, सुखदेव भगत के बेटे अभिनव सिद्धार्थ को हराया
पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम लेकर गालियां देने लगा युवक
पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा में लापरवाही को लेकर धनबाद जिला बीजेपी की ओर से सिटी सेंटर गांधी चौक पर मौन धरना का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में एमपी पशुपति नाथ सिंह, एमएलए राज सिन्हा, बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित कई सीनीयर लीडर मौजूद थे। धरना कार्यक्रम के दौरान एक आदमी आया और पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम लेकर गालियां देने लगा। वह बीजेपी नेताओं की तरफ अंगुलियों का इशारा कर जोर-जोर से गाली देते हुए पीएम व बीजेपी प्रदेश को गोली मार देने की चुनौती दे रहा था। इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर उसकी धुनाई कर दी थी। उससे थूककर चटवाया गया,उठक बैठक के साथ माफी मंगवाकर जय श्री राम के नारे लगवाये गये। हालांकि पिटाई शुरू होने से पहले युवक के धर्म की पहचान नहीं हो पाई थी। जब पिटाई शुरू हुई तो उसने कहना शुरू किया-मैं अल्पसंख्यक हूं। इसलिए मारा जा रहा है। इसके बाद बीजेपी के कुछ नेताओं ने उसे बचाते हुए भाग जाने का मौका दिया। वह भाग खड़ा हुआ।
घटना की वीडिओ वायरल होने लगा। विडियो ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की जाने लगी। सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया और धनबाद डीसी को ट्वीट कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।सीएम इस मामले में जांच कर कार्रवाई के धनबाद के डीसी को ट्वीट किया है। सीएम ने कहा है-अमन चैन से रहने वाले झारखंवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है। मामले में सीएम की भाभी व जेएमएम एमएलए सीता सोरेन और कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी समेत अन्य नेताओं ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ धनबाद पुलिस ने भी एक्शन में है। जिला पुलिस को की ओर से ट्वीट कर सीएम को सूचित किया गया कि महाशय,दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर विधिसम्मत कारवाई की जा रही है।
बीजेपी ने कहा विपक्ष की साजिश
बीजेपी धनबाद महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने शख्स की पिटाई का बचाव करते हुए कांग्रेस की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के नेता-कार्यकर्ता गांधी जी की प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। माैन व्रत चल रहा था। अचानक शख्स ने आकर हमारे नेताओं को मां-बहन की गाली देनी शुरू कर दी। मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहा था। किसी को पता नहीं था कि वह किस धर्म है। कुछ कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर समझाया और कार्यक्रम स्थल से चले जाने को कहा। ऐसा लगता है कि शख्स को विपक्ष ने कार्यक्रम में खलल डालने के लिए भेजा था।
तमाल राय समेत 14 भाजपाइयों के खिलाफ FIR
शमशेर नगर बी पालीटेक्निक निवासी अल्पसंख्यक युवक जिशान खान की पिटाई कर थूक चटवाने, कान पकड़कर उठक-बैठक करवाने एवं जबरन जयश्री राम बोलवाने के मामले में तमाल राय समेत आठ बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ धनबाद पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई है। पीड़ित युवक जीशान खान के छोटे भाई रेहान खान की कंपलेन पर एफआइआर पर दर्ज हुई है। इसमें चिरागोड़ा निवासी बीजेपी जयंत सिंह चौधरी, धैया निवासी पिटू सिंह, पांडरपाला निवासी बबलू सहाय, केंदुआडीह निवासी तमाल राय एवं जितेंद्र साव को नेम्ड समेत आठ से 10 अज्ञात कार्यकर्ताओं को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। केंदुआडीह पुलिस ने आरोपित जितेंद्र साव को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया है। तमाल राय के घर में भी रेड की गई, वह नहीं मिला। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह है एफआइआर
पीड़ित के भाई रेहान खान ने आवेदन में बताया है कि सात जनवरी शुक्रवार को उसका बड़ा भाई जीशान खान(32) दोपहर लगभग दो बजे मिश्रित भवन चौराहा सिटी सेंटर के सामने से गुजर रहा था। गांधीजी की प्रतिमास्थल पर बीजेपी का चल रहा था। उसका भाई आठ-दस वर्षों से मानसिक रोगी है। उसका इलाज रांची के कांके से चल रहा है। वहां भीड़ व माइक पर भाषणबाजी सुनकर वह रूक गया और देखने लगा। तभी धरनास्थल से अचानक चिरागोड़ा निवासी जयंत सिंह चौधरी, धैया निवासी पिटू सिंह, पांडरपाला निवासी बबलू सहाय, केंदुआडीह निवासी तमाल राय एवं जितेंद्र साव समेत आठ-10 लोग अचानक उसके भाई पर यह कहते हुए टूट पड़े कि यह पठानी सूट पहना हुआ मुसलमान है। मारो इसको। उसके बाद सभी उसके भाई को बेरहमी से मारकर जबरदस्ती थूक चटवा कर जय श्रीराम का नारा लगवाने लगे। साथ ही भद्दी-भद्दी गाली भी देने लगे। पूरे मामले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। रेहान ने सभी आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।