धनबाद: Industrialist व बीजेपी के यूथ लीडर अमरेश सिंह के अनुज अरविंद सिंह परिणय सूत्र में बंधे
कोयला राजधानी धनबाद के जानेमाने उद्योगपति सह बीजेपी के युवा नेता अमरेश सिंह के अनुज अरविंद सिंह 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंध गये। उद्योगपति लालदेव सिंह की पुत्री एवं आईएएस कुंदन कुमार की बहन रानी सिंह के साथ वे परिणय सूत्र में बंधे।
- एमपी,एमएलए, नामचीन हस्तियों के साथ कई स्टेट के आईएएस-आईपीएस ने दी आशीर्वाद और शुभकामनाएं
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के जानेमाने उद्योगपति सह बीजेपी के युवा नेता अमरेश सिंह के अनुज अरविंद सिंह 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंध गये। उद्योगपति लालदेव सिंह की पुत्री एवं आईएएस कुंदन कुमार की बहन रानी सिंह के साथ वे परिणय सूत्र में बंधे।
कोरोना दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। इसमें दोनों पक्षों के सीमित गणमान्य ही जुटे।अमरेश सिंह का कहना है कि समारोह को भव्य बनाने की उनकी इच्छा थी ताकि अपने निकट के सारे लोग एकत्र हो सके लेकिन वे सभी को आमंत्रण नहीं दे पाए, इसका मलाल उनको रहेगा। उन्होंने इसके लिए खेद प्रकट करते हुए उम्मीद जताई है कि परिस्थिति को समझते हुए उनके अंतरंग लोग नवदम्पति को स्नेह, शुभकामना व आशीर्वाद अवश्य देंगे।
नव दंपति को धनबाद के एमपी पशुपतिनाथ सिंह,बोकारो एमएलए सह मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, बीजेपी लीडर रागिनी सिंह, पूर्व मेयर इंदु सिंह, जेबीसीसीआई के सदस्य सिद्धार्थ गौतम के अलावा झारखंड, बंगाल, बिहार व उत्तर प्रदेश के कई आईएएस और आईपीएस ने शरीक होकर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी है।