ममता बनर्जी ने बंगाल जीता ,नंदीग्राम का संग्राम हारी, शुभेंदु अधिकारी जीते
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में ममता ने स्टेट सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम से अपने पुराने सहयोगी रहे बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी से हार गयी है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रूझाने के अनुसार सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। बीजेपी तीन अंक में नहीं पहुंच पायी है। सीएम ममता बनर्जी स्टेट सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में अपने पुराने सहयोगी रहे बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी से हार गयी है।
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को 2036 वोट से हरा दिया। शुभेंदु अधिकारी को 1,09,973 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 1,07,937 वोट मिले। संयुक्त मोर्चा की ओर से माकपा की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी की जमानत जब्त हो गयी। इससे पहले नंदीग्राम में हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ। पहले ममता 1200 से अधिक वोटों से विजयी घोषित हुईं, फिर शुभेंदु को विजेता बताया गया। इसकी वजह से देर तक कन्फ्यूजन की स्थिति रही। प्रारंभ कई राउंड में पिछड़ने के बाद ममता बनर्जी को अंतिम के कुछ चरणों में बढ़त बनाने में सफलता मिली थी। दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका था। कभी ममता आगे हो रही थीं तो कभी शुभेंदु अधिकारी बढ़त बना ले रहे थे। अंत में जीत सुभेंदु की ही हुई।
नंदीग्राम सीट का सियासी इतिहास
नंदीग्राम सीट पर 2009 के उपचुनाव से तृणमूल कांग्रेस का दबदबा रहा है। 2016 के विधानसभा चुनाव में बतौर टीएमसी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत हुई थी। उन्होंने लेफ्ट कैंडिडेट अब्दुल कबीर शेख को 81 हजार से अधिक मतों से हराया था। उन्हें ममता कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था। हालांकि इस विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद ममता बनर्जी ने इसी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।शुभेंद्र अधिकारी से पहले नंदीग्राम सीट पर बतौर टीएमसी उम्मीदवार फिरोजा बीबी ने दो बार जीत दर्ज की। इस विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई बना दिया। उन्होंने लगभग एक सप्ताह तक नंदीग्राम में डेरा डाले रखा। एक अप्रैल को इस सीट पर 88 परसेंट वोटिंग हुई थी।