धनबाद: बुकिंग खुलने के एक घंटे में लुधियाना एक्सप्रेस फुल, टिकट लेने को धक्का मुक्की पर आरपीएफ ने चटकाई लाठियां 

टिकट बुकिंग खुलने के एक घंटे में लुधियाना एक्सप्रेस हाउसफुल, धक्का मुक्की पर आरपीएफ ने चटकाई लाठियां धनबाद। देश में 12 सितंबर और उसके बाद शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए गुरुवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुक हो रहे हैं।

धनबाद: बुकिंग खुलने के एक घंटे में लुधियाना एक्सप्रेस फुल, टिकट लेने को धक्का मुक्की पर आरपीएफ ने चटकाई लाठियां 

धनबाद। टिकट बुकिंग खुलने के एक घंटे में लुधियाना एक्सप्रेस हाउसफुल, धक्का मुक्की पर आरपीएफ ने चटकाई लाठियां धनबाद। देश में 12 सितंबर और उसके बाद शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए गुरुवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुक हो रहे हैं। धनबाद रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ उमड़ी और बुकिंग खुलने के एक घंटे में ही धनबाद फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस हाउसफुल हो गई। 
लगभग यही हाल दरभंगा-सिकंदराबाद और हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस का भी रहा। रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट को लेकर भीड़ बढ़ गई और धक्का मुक्की होने लगी। लोग कोरोना गाइडलाइन व सोशल डिस्टैंसिंग को भी भूल गये। बार बार अनाउंस करने के बाद भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। अंतत: भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ को लाठियां भी चटकानी पड़ी।

15 सितंबर तक लुधियाना व 15 अक्टूबर तक दरभंगा सिकंदराबाद फुल धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली लुधियाना एक्सप्रेस 15 सितंबर तक फुल हो चुकी है। दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस की सभी सीटें 15 अक्टूबर तक बुक हो चुकी है। शिप्रा एक्सप्रेस में अब सितंबर माह में सीट मिलना मुश्किल है।सितंबर के साथ साथ अक्टूबर व नवंबर में त्योहारी सीजन के दौरान इन ट्रेनों में वापसी की बुकिंग भी तेजी से हो रही है। खास तौर पर दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस में छठ पर्व को लेकर बुकिंग ज्यादा तेज है।

12 से चलेगी लुधियाना एक्सप्रेस
लुधियाना एक्सप्रेस धनबाद से 12 सितंबर और लुधियाना से 14 सितंबर से खुलेगी। शिप्रा एक्सप्रेस इंदौर से 12 सिंतबर व हावड़ा से 14 सितंबर से चलेगी। दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस सिकंदराबाद से 12 सितंबर व दरभंगा से 15 सितंबर से चलेगी। धनबाद से खुलने वाली लुधियाना एक्सप्रेस के सभी रेक के हर कोच को सैनिटाइज किया जा रहा है।

शिप्रा एक्सप्रेस भोपाल नहीं जायेगी, संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी हावड़ा-इंदौर

शिप्रा एक्सप्रेस अब भोपाल नहीं जायेगी। इस ट्रेन को संत हिरदाराम नगर होकर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के रूट बदलने का फैसला पहले ही हो गया था। लेकिन नये टाइम टेबल से लागू करने की घोषणा हुई थी। स्पेशल ट्रेन को पुराने रूटसे ही चलने की तैयारी थी। इसका नोटिफिकेशन भी हो गया था। अब एकाएक स्पेशल ट्रेन को ही नये रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने इससे जुड़ा संशोधित आदेश भी जारी कर दिया है।