कोलकाता: 387 कोल अफसर बने सीनियर मैनेजर, ट्रांसफर भी हुआ
सीआइएल व अनुषांगिक कंपनियों में विभिन्न डिपार्टमेंट के 387 अफसरों को सीनियर मैनेजर रैंक में प्रमोट किया गया है। प्रमोशन पाने वाले आधे से अधिक अफसरों को दूसरी कंपनी में ट्रांसफर किया गया है। बीसीसीएल के 51 अफसरों को प्रमोशन मिला है। इनमें 25 अफसरों का दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर दिया गया है।
- मेडिकल, सर्वे, फाइनेंस, पर्सनल, सिक्यूरिटी व माइनिंग के डिपार्टमेंट के अफसरों का इ-5 से इ-6 ग्रेड में प्रमोशन
- बीसीसीएल के 51 अफसरों का प्रमोशन, 25 का ट्रांसफर
कोलकाता। सीआइएल व अनुषांगिक कंपनियों में विभिन्न डिपार्टमेंट के 387 अफसरों को सीनियर मैनेजर रैंक में प्रमोट किया गया है। प्रमोशन पाने वाले आधे से अधिक अफसरों को दूसरी कंपनी में ट्रांसफर किया गया है। बीसीसीएल के 51 अफसरों को प्रमोशन मिला है। इनमें 25 अफसरों का दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर दिया गया है।
बीसीसीएल में मेडिकल डिपार्टमेंट से डॉ पी देनी, डॉ शिष्टा सिन्हा, डॉ कल्पना साहा, डॉ संजय कुमार, डॉ उदय कुमार सिन्हा, डॉ आरके शर्मा, डॉ रेणुका शर्मा, डॉ ब्रज बिहारी पाठक, डॉ झुलस मुरारी, डॉ एसके सिन्हा, डॉ अमिता बाक्ची, डॉ भोला नाथ शेखर व डॉ एम मुर्मू तथा डॉ अनीश कुमार गांधी को इ-5 से इ-6 में प्रमोशन दिया गया है। फ़ाइनेंस डिपार्टमेंट से अपूर्व कुमार चक्रवर्ती व सोमनाथ मल्लिक को प्रमोशन देकर ईसीएल भेजा गया है।
बीसीसीएल के माइनिंग डिपार्टमेंट से फस्ट क्लास में प्रमोशन पाने वालों में प्रभाकर कुमार, विजय सिंह, अरुप कुमार मजूमदार, वीके साहा, प्रेम कुमार, विश्वजीत चौधरी, करुनेश कुमार, रविकान्त पंजियारा, अभिजीत कुमार पॉल, अपरूप दास, अखिलेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, रामू मुर्मू, अशोक कुमार शामिल है। इन अफसरों का बीसीसीएल से इसीएल में ट्रांसफर किया गया है। सीआर सिदार का एसइसीएल ट्रांसफर हुआ है। राम किशोर ठाकुर, दुलाल चंद्र मंडल, तापस कुमार मंडल, आशीष कुमार गंगोपाध्याय, महेश प्रसाद राउत आदि प्रमोशन पाने के बाद भी बीसीसीएल में ही रहेंगे। माइनिंग डिपार्टमेंट से सेकेंड क्लास पास आउट अफसरों महेश कुमार, मृत्युंजय चौधरी, माधव बंदोपाध्याय, सलिल कुमार मन्ना, विकास कुमार सिन्हा, रंजित सिंह वत्स, चंद्र भूषण प्रसाद, रमन कुमार वर्मा व संजय कुमार झा को प्रमोशन देकर इसीएल, विष्णु कुमार विष्णु व राजेश कुमार वाटेकर का एसइसीएल तथा राजू रंजन का डब्ल्यूसीएल में ट्रांसफर किया गया है।