धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट लोडिंग विवाद,में फायरिग व मारपीट मामले में 46 लोगों के खिलाफ 107
बीसीसीएल की धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुअल ट्रक लोडिग को लेकर पिछले गुरुवार को एमसीसी व युवा बेरोजगार मंच के बीच मारपीट व हवाई फायरिग मामले में सख्ती शुरु हो गयी है।दोनों पक्षों के 46 लोगों के खिलाफ दप्रसं की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है।
धनबाद। बीसीसीएल की धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुअल ट्रक लोडिग को लेकर पिछले गुरुवार को एमसीसी व युवा बेरोजगार मंच के बीच मारपीट व हवाई फायरिग मामले में सख्ती शुरु हो गयी है। दोनों पक्षों के 46 लोगों के खिलाफ दप्रसं की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है।
दोनों पक्षों के बीच टेशन को देखते हुए झरिया थाना प्रभारी पीके सिंह की अनुशंसा पर एसडीएम ने तीनों गुटों के 46 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की है।सभी को एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। एक पक्ष में भाजपा समर्थित युवा बेरोजगार मंच के लोग हैं। वहीं दूसरे पक्ष में मासस, झामुमो व जमसं कुंती गुट के लोग शामिल है। विश्वकर्मा प्रोजेक्ट लोडिंग प्वाइंट पर दोनों पक्षों में हिसक झड़प के बाद तनाव को देखते हुए एडीएम ने धनसार व झरिया थाना पुलिस को उपद्रवियों को चिहित करने का निर्देश दिया था। 46 लोगों के खिलाफ झरिया पुलिस स्टेशन में अप्राथमिकी संख्या 08/ 2021 के तहत कार्रवाई की गई है।
जिन लोगों के खिलाफ 107
अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक, डब्लू सिंह, मोहित सिंह, शिव मंगल सिंह, जय मंगल सिंह,टुनटुन राम, मनलगु राम, सौखी राम, विनीत पांडेय, सूरज सिंह, सुनील पासवान, किशु रवानी, संपूर्ण देवी, बेबी देवी, कारी देवी, नाथू चौधरी, पप्पू सिंह, मोहन साहू, मनोज पासवान, रामचंद्र विश्वकर्मा, के राम, गोरे मियां, बंकू मियां, बुच्चा, नीलू मरांडी, किशोर मुर्मू, टुन्नू गुप्ता, पप्पू पासवान, अशोक हाड़ी, तपन कुमार माली, पतिदेव राम, बीरू राम, देवा साव, भागीरथ मुर्मू, राधा देवी, अरशद अली, देशराज चौहान, धर्म बाउरी, आजादी चौहान, होरीलाल चौहान, भगवान हांसदा, सुमन हांसदा, राजू सिंह, सोहराब अंसारी, श्रवण टुडू।