BBMKU डेवलपमेंट काउंसिंल की बैठक में 23.85 करोड़ की योजनाओं की मंजूरी, SSLNT कॉलेज में बनेंगे जी प्लस-8 एकेडमिक बिल्डि्ंग
बीबीएमकेयू कॉलेज विकास परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में यूनिवर्सिटी के साथ ही विभिन्न कॉलेजों के विकास मद में खर्च की जाने वाली राशि को मंजूरी दी गई।
धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) कॉलेज विकास परिषद की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में यूनिवर्सिटी के साथ ही विभिन्न कॉलेजों के विकास मद में खर्च की जाने वाली राशि को मंजूरी दी गई। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जी-8 एकेडमिक बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दी गई है।
एसएसएलएनटी में ग्राउंड फ्लोर के साथ आठ तल वाले इस भवन के निर्माण पर कुल 16.78 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 23.85 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी के विकास मद में खर्च के लिए भी मंजूर की गई।बीबीएमकेयू कॉलेज विकास परिषद की यह दूसरी बैठक थी। बैठक की अध्यक्षता वीसी डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने की। इसमें यूनिवर्सिटी के पॉलीटेक्निक स्थित भवन पर खर्च किये गये दो करोड़ रुपये की उपयोगिता की समीक्षा की गई। इस राशि यहां फर्नीचर समेत अन्य की खरीदारी की गई थी। यूनिवर्सिटी प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय में आवश्यक चीजों की स्थापना पर भी निर्णय लिया गया।
आरएस मोर कॉलेज गोविदपुर के 1.30 करोड़ रुपये के खर्च और चार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बहुउद्देशीय भवन की दूसरी किस्त पर अनुमोदन दिया गया। कतरास कॉलेज कतरासगढ़ के चाहरदीवारी निर्माण व मुख्य गेट स्थापना के लिए 20.02 लाख रुपये, पंप हाउस की मरम्मती के लिए 3.09 लाख रुपये और नाली निर्माण के लिए 2.03 लाख रुपये जारी किया गया।
पीके राय और बीएसके में रूफ टॉप सोलर सिस्टम
बैठक में पीके राय मेमोरियल कॉलेज और बीएसके कॉलेज मैथन को राशि दी गई है। इन दोनों कॉलेजों में रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाया जायेगा।