हजारीबाग: कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद ने मुस्लिम युवकों को जबरन हिंदू युवती से बंधवाई राखी, हिंदू संगठनों का विरोध
झारखंड के हजारीबाग जिले के के बड़कागांव में कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद द्वारा हिंदू युवती से मुस्लिम युवकों को राखी बंधवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने ने सोमवार को बड़कागांव एमएलए अंबा प्रसाद का पुतला फूंका व प्रदर्शन किया।
- बड़कागांव एमएलए का पुतला फूंका
- अंबा पर युवती और परिवार को धमकाने का आरोप
हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के के बड़कागांव में कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद द्वारा हिंदू युवती से मुस्लिम युवकों को राखी बंधवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने ने सोमवार को बड़कागांव एमएलए अंबा प्रसाद का पुतला फूंका व प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:बिहार: CM नीतीश कुमार के स्टाफ थे RCP सिंह, उन्हें कुर्ता-पाजामा भी नहीं आता था पहनने: ललन सिंह
लोगों का आक्रोश तब बढ़ा जब सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें युवती और उसकी मां कह रही हैं कि एमएलए अंबा प्रसाद के दबाव में उन्होंने राखी बांधी और मुस्लिम युवकों के पांव छुए। वीडियो में युवती कह रही है कि एमएलए बोलीं, तुम लोग यहां गिने-चुने हो। मुस्लिम लोगों के साथ मिलकर रहो। कितने दिन प्रशासन तुम्हारे साथ रहेगा।
बड़कागांव में कांग्रेस विधायक @AmbaPrasadINC अब सामाजिक सौहार्द का स्वांग रच रही है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2022
धर्मांतरण के लिए दबाव और एक नाबालिग के साथ सार्वजनिक रूप से अभद्रता करने वाले अपराधियों को बचाने की कोशिश में लगी हैं।
तुष्टिकरण के लिए कितने अपराधियों को बचाएंगे आपलोग?@KanoongoPriyank https://t.co/MNiERsVYKP
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया
एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस एमएलए सामाजिक सौहार्द का स्वांग कर रही हैं। नाबालिग के साथ अभ्रदता करने वालों को बचा रही हैं। यह तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा है।
बीजेपी लीडर प्रतुल शाहदेव ने किया वीडियो टवीट
माननीय अंबा प्रसाद,आपसे उम्मीद न थी की फोटो अपॉर्चुनिटी के लिए आप बड़कागांव में जबरन धर्मांतरण का प्रयास की शिकार हो चुकी नाबालिग बच्ची का प्रयोग करेंगी।इस बच्ची ने स्पष्ट किया की आप खुद राखी लेकर आई थी। इस बच्ची से अल्पसंख्यक समुदाय के युवक को जबरदस्ती राखी बन्धवाया।
बीजेपी एमएलए के बाद अंबा भी पहुंच गईं पीड़ि परिवार से मिलने
हजारीबाग सदर एमएलए मनीष जायसवाल रविवार को बड़कागांव के सिरमा पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। इस दौरान बड़कागांव एमएलए अंबा भी पीड़ित के घर मिलने पहुंच गईं। बीजेपी एमएलए के जाते ही कांग्रेस एमएलए ने परिजनों से बातचीत की। आरोप है कि इसी क्रम में धमकाते हुए केस मैनेज करने और मेल-जोल बढ़ाने की बात कही। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होते ही एमएलए अंबा प्रसाद ट्रोल हो गईं।
उल्लेखनीय है कि मुस्लिम बहुल सिरमा गांव में बसे इस परिवार को पिछले कुछ दिनों से धमकी दी जा रही है। मुस्लिमों ने धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए हिंदू युवती से उठक-बैठक कराई थी। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस स्टेशन में एफआिआर भी दर्ज कराई गई है।
बड़कागांव चौक पर अंबा का फूंका पुतला, निकाली शव यात्रा
मुस्लिम युवक को जबरन राखी बंधवाने की खबर फैलते ही सोमवार को बीजेपी समेत कई हिंदू संगठनों ने रोड पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़कागांव मुख्य चौक पर एमएलए अंबा प्रसाद का पूतला फूंका। इससे पूर्व एमएलए का शव यात्रा भी निकाला गया। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। लोगों ने आरोप लगाया कि एमएलए ने दबाव देकर पीड़िता एवं उसके परिजनों से राखी बंधवा कर हिंदू धर्म का अपमान किया है। पुतला दहन में बीजेयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री अमित साहा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास सिन्हा समेत दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित थे।
पीड़िता को अज्ञात स्थल पर भेजने का आरोप
पीड़िता को लेकर सिरमा में कांग्रेस का आयोजित शांति मार्च विवाद को देखते हुए रद कर दिया गया है। प्रखंड कांग्रेस ने पीड़िता को अज्ञात स्थान पर ले जाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने कहा, विधायक अंबा प्रसाद द्वारा रविवार को सिरमा गांव पहुंचकर क्षेत्र में शांति बहाल करने की मंशा को लेकर पीड़िता एवं परिजनों से मुस्लिम युवकों के हाथों में राखी बंधवाई गई थी। शांति माहौल बनाकर एक दूसरे को सहयोग करने की अपील की गई थी। समाज के लोगों ने सहमति दी थी और सोमवार को सिरमा में शांति मार्च निकालने का कार्यक्रम तय किया गया था। परंतु भाजपा के लोग पीड़िता और उसकी मां को गांव से अन्यत्र जगह पर ले गए जिसके कारण शांति मार्च कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।