झारखंड कांग्रेस MLA नमन विक्सल व राजेश कच्छप की भी जेल से रिहाई, समर्थकों के साथ पहुंचे इरफान अंसारी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़े गये झारखंड कांग्रेस के तीनों एमएलए अब जेल रिहा हो गये हैं। पहले डा. इरफान अंसारी रिहा हुए थे। अब सोमवार को राजेश कच्छप एवं नमन विक्सल कोंगाड़ी भी रिहा हो गये हैं। इन दोनों एमएलए को पहले बेलर नहीं मिल रहे थे जिस कारण से इनकी रिहाई टल गई थी। 

झारखंड कांग्रेस MLA नमन विक्सल व राजेश कच्छप की भी जेल से रिहाई, समर्थकों के साथ पहुंचे इरफान अंसारी

रांची। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़े गये झारखंड कांग्रेस के तीनों एमएलए अब जेल रिहा हो गये हैं। पहले डा. इरफान अंसारी रिहा हुए थे। अब सोमवार को राजेश कच्छप एवं नमन विक्सल कोंगाड़ी भी रिहा हो गये हैं। इन दोनों एमएलए को पहले बेलर नहीं मिल रहे थे जिस कारण से इनकी रिहाई टल गई थी। 

यह भी पढ़ें:हजारीबाग: कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद ने मुस्लिम युवकों को जबरन हिंदू युवती से बंधवाई राखी, हिंदू संगठनों का विरोध
हालांकि इरफान अंसारी कैंप के लोग पहले ही सोमवार को दोनों एमएलए के रिहा होने की बात कर रहे थे। जैसे ही सोमवार को दोनों एमएलए रिहा हुए, जामताड़ा एमएलएइरफान अंसारी दर्जनों समर्थकों के साथ कोंगाड़ी और कच्छप का स्वागत करने पहुंच गये। खिजरी एमएलए राजेश कच्छप एवं कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल कोंगड़ी के रिहा होने पर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता डा. इरफान अंसारी के साथ कोलकाता में उनका स्वागत करने पहुंचे थे।
घटना ने हमारे जीवन मे भूचाल ला दिया

मौके पर डा. इरफान अंसारी ने कहा कि पिछले दिनों काफी दुखद घटना हम तीनों एमएलए के साथ घटी। गलतफहमी और कुछ शातिर लोगों की साजिश ने हमें काफी तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन सच धीरे धीरे सामने आ रहा है। हमलोग आदिवासी दिवस के अवसर पर साड़ी खरीदने जा रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने साजिशन कुछ और ही मुद्दा बना दिया। इस घटना ने हमारे जीवन मे भूचाल ला दिया। हम और हमारे परिजन बिना किसी गलती के काफी कष्ट में रहे। ऊपर वाले के आशीर्वाद से हम सभी झूठ के किले को ध्वस्त कर और मजबूती से आगे आ रहे हैं। 

आनेवाले दिनों में पूरे मामले से पर्दा हटेगा

खिजरी से कांग्रेस एमएलए राजेश कच्छप ने कहा कि हमलोग 22 दिन तक जनता से और घर-परिवार से दूर रहे। पूरी घटना के पीछे माफिया लोगों का हाथ है। वहीं कोलेबिरा से कांग्रेस एमएलए नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि अब जाकर हम लोगों को न्याय मिला है। हमारे क्षेत्र की जनता को न्याय मिला है। साजिश के तहत हम लोगों को फंसाया गया। सभी जानते हैं कि आदिवासी दिवस को लेकर हम लोग कोलकाता से सामान खरीदने गए थे। लेकिन हमें फंसा दिया गया।