IPL 2020 MI vs SRH: हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हराया, SRH ने बनायी प्लेऑफ में जगह, कोलकाता आउट
आइपीएल 2020 के 13वें सीजन के 56वें मुकाबले में शारजाह में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनीं।अब कोलकाता प्लेऑफ से आउट हो गयी है।
दुबई। आइपीएल 2020 के 13वें सीजन के 56वें मुकाबले में शारजाह में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनीं।अब कोलकाता प्लेऑफ से आउट हो गयी है।
हैदराबाद के कैप्टन वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाये। टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने कैप्टन डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा के नॉट आउट हाफ सेंचुरी पारी के दम पर 17वें ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की।
हैदराबाद की दमदार शुरुआत, वार्नर और साहा की फिफ्टी
हैदराबाद के लिए कैप्टनविड वार्नर और रिद्धिमान साहा ने दमदार शुरुआत की। दोनों ने बिना कोई विकेट खोए टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। वार्नर ने 35 बॉल पर छह चौके और एक छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरा किया। साहा ने 34 बॉल पर अपने फिफ्टी रन पूरे किए। साहा ने सात चौके लगाये। साहा और वार्नर ने टीम को जीत तक पहुंचाया। 10 विकेट की बड़ी जीत में कैप्टन वार्नर ने 58 बॉल पर 85 रन का योगदान दिया। साहा ने 45 बॉल पर 58 रन की नॉट आउट पारी खेली।
मुंबई की पारी, फेल हुए रोहित शर्मा
मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा को संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया। चार रन पर डेविड वार्नर ने उनका कैच लपका। ओपनर बैट्समैन क्विंटन डिकॉक 25 रन पर संदीप शर्मा की बॉल पर कैच आउट हो गये। सूर्यकुमार यादव 36 रन बनाकर शाहबाज नदीम की बॉल पर साहा के हाथों स्टंप आउट हुए। क्रुणाल पांड्या बिना कोई रन बनाए नदीम की बॉल पर पैविलियन लौट गये। सौरव तिवारी को राशिद खान ने एक रन पर साहा के हाथों कैच आउट करवा दिया। संदीप शर्मा ने इशान किशन को 33 रन पर क्लीन बोल्ड किया। नाथन कुल्टर नाइल एक रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए। पोलार्ड 41 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए। पैटिनसन चार और धवल तीन रन बनाकर नॉट आउट रहे।