उत्तर प्रदेश: आगरा में जिम संचालक मुस्लिम लड़के संग भागी लड़की लौटी, बवाल, आरोपियों के घर लगाई आग

उत्तर प्रदेश के  आगरा में मुस्लिम जिम संचालक के साथ गायब हुई हिन्दू लड़की के वापस लौटने के बाद भी बवाल जारी है। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को इस मामले में पंचायत के बाद आरोपी जिम संचालक साजिद, उसके भाई मुजाहिद और चाचा रहीस के घरों में आग लगा दी। लोगों का आरोप है कि पुलिस अभी तक जिम संचालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 

उत्तर प्रदेश: आगरा में जिम संचालक मुस्लिम लड़के संग भागी लड़की लौटी, बवाल, आरोपियों के घर लगाई आग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के  आगरा में मुस्लिम जिम संचालक के साथ गायब हुई हिन्दू लड़की के वापस लौटने के बाद भी बवाल जारी है। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को इस मामले में पंचायत के बाद आरोपी जिम संचालक साजिद, उसके भाई मुजाहिद और चाचा रहीस के घरों में आग लगा दी। लोगों का आरोप है कि पुलिस अभी तक जिम संचालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 

यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद के बाहर इजरायली पुलिस व फलस्तीनियों में झड़प, 60 जख्मी


एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रुनकता के चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। थाना प्रभारी सिकंदरा के खिलाफ भी जांच के आदेश दिये हैं। पुलिस ने आगजनी के आरोप में चार लोगों को कस्टडी में लिया है। 
आक्रोशित लोगों ने लड़की को भगाकर ले जाने वाले पुलिस स्टेशन सिकंदरा एरिया के रुनकता में दूसरे समुदाये जिम संचालक समेत तीन घरों में आग लगा दी। सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। रुनकता में रहने वाले जिम संचालक साजिद 11 अप्रैल को अपने साथ हिंदू समुदाय की एक पोस्ट ग्रेजुएशन को भगाकर ले गया था।

युवती अपने आप को बालिग बता मर्जी से भागने की बात कही

हिंदू संगठन के लोग विरोध कर रहे थे। लड़की के गायब होने के मामले कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने 12 अप्रैल की रात को थाने का घेराव किया था। महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को लड़की की बरामदगी के लिए अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने युवती को तो बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी अभी भी उनकी गिरफ्त से दूर है।मामले में बीते बुधवार को युवती और आरोपी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें युवती अपने आप को बालिग बता रही थी। आरोपी के साथ अपनी मर्जी से भागने की बात कह रही थी। पुलिस ने वीडियो की लोकेशन निकाल कर युवती को बरामद कर लिया।लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया था।

पुलिस द्वारा युवती को बरामद करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी ना होने के चलते युवती के परिजन व लोकल लोग काफी गुस्से में थे। इसके बाद आक्रोशित परिजनों और कस्बे के लोगों ने रुनकता में पहले बाजार बंद किया। फिर आरोपी के दोनों घर को आग लगा दी।फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आरोपी का घर सकरी गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां गली में नहीं पहुंच सकी। इसके बाद पाइपलाइन की मदद से आरोपी के घर में लगी आग को बुझाया गया।