बिहार: लालू-राबड़ी राज में भूमिहार व ब्राह्मण समाज का हुआ अपमान, बीजेपी ने दिया सम्मान: सुशील मोदी
बिहार के एक्स डिप्टी सीएम व राज्यसभा मेंबर सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ब्राह्मण-भूमिहार समाज को बीजेपी ने हमेशा यथोचित सम्मान दिया है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भूमिहार समाज के 15 और ब्राह्मण समाज के 11 ( कुल 26) लोगों को पार्टी ने टिकट दिये। जबकि ने इन दोनों जातियों का अपमान करते हुए केवल एक टिकट दिया था।
पटना। बिहार के एक्स डिप्टी सीएम व राज्यसभा मेंबर सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ब्राह्मण-भूमिहार समाज को बीजेपी ने हमेशा यथोचित सम्मान दिया है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भूमिहार समाज के 15 और ब्राह्मण समाज के 11 ( कुल 26) लोगों को पार्टी ने टिकट दिये। जबकि ने इन दोनों जातियों का अपमान करते हुए केवल एक टिकट दिया था।
ब्राह्मण-भूमिहार समाज को भाजपा ने हमेशा यथोचित सम्मान दिया है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 8, 2022
वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भूमिहार समाज के 15 और ब्राह्मण समाज के 11 (कुल 26) लोगों को पार्टी ने टिकट दिये, जबकि राजद ने इन दोनों जातियों का अपमान करते हुए केवल पांच टिकट (भूमिहार 1) दिये थे।
सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी ने ही भूमिहार समाज को पहली बार सेंट्रल मिनिस्टर का पद दिया। बिहार में बीजेपी कोटे से आज दो कैबिनेट मिनिस्टर और विधानसभा अध्यक्ष इसी समुदाय से हैं। मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि लालू-राबड़ी राज में भूमिहार-ब्राह्मण समाज का जितना अपमान-उत्पीड़न हुआ, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऊंची जातियों को 10 परसेंट आरक्षण देने का विरोध करने वाली लालू प्रसाद की पार्टी आज किस मुंह से भूमिहार-ब्राह्मण समाज की हितैषी बन रही है?
भाजपा ने ही भूमिहार समाज को पहली बार केंद्र में कैबिनेट मंत्री का पद दिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 8, 2022
बिहार में भाजपा कोटे से एक कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष इसी समुदाय से हैं।
उन्होंने कहा कि विधान परिषद का एक चुनाव या उपचुनाव किसी दल पर किसी समाज के भरोसे का एकमात्र पैमाना नहीं हो सकता। हाल के चुनावों में यदि पार्टी से कोई गलती हुई, तो उसे सुधारा जाएगा और सम्मान देने में कोई कमी नहीं की जायेगी। लालू-राबड़ी राज में भूमिहार-ब्राह्मण समाज का जितना अपमान-उत्पीड़न हुआ, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।