IPL 2020 RCB vs SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को पांच विकेट से हराया, मुंबई ने दिल्ली को हराया
आइइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 52वें मैच में इपीएल 2020 के 13वें सीजन का 52वें मैच हैदराबाद ने बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। सीरीज के 51 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया।
दुबई। आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 52वें मैच शारजाह के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। IPL 2020 का 51वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को इस मैच में नौ विकेट से हरा दिया।
सीजन के 52 मैच में हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। बैंगलोर की टीम ने पहले बैंटिंग करते 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन बनाये. हैदराबाद के सामने जीत के लिए 121 रन का टारगेट था।से हैदराबाद ने 14.1 ओवर में पांच विकेट रहते हासिल कर लिया। जेसन होल्डर ने 10 बॉल में 26 रन बनाए। अभी तक मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स रेस से बाहर है।लेकिन बाकी बची छह टीमों के बीच तीन स्थानों के लिए जंग जारी है।
हैदराबाद की पारी, साहा की शानदारा पारी
डेविड वार्नर आठ रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने।और इसुरू उडाना ने उनका कैच लपक लिया। मनीष पांडे ने 26 रन का योगदान दिया। चहल के ने मनीष का कैच पकड़ा। रिद्धिमान साहा ने 32 बॉल में 39 रन बनाकर चहल की बॉल पर डिविलियर्स के हाथों स्टंप आउट हुए। केन विलियमसन 14 बॉल में आठ रन बनाकर इसुरु उडाना की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। अभिषेक शर्मा पांच बॉल में आठ रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर 10 बॉल में 26 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
बैंगलोर की पारी, बैंट्सन हुए फेल
बैंगलोर की टीम को पहला झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा जो पांचरन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। कैप्टन विराट कोहली को आइपीएल के इतिहास में सातवीं बार संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया। विराट सात रन बनाकर आउट हुए। एबी डिविलियर्स 24 रन बनाकर शहबाज नदीम की बॉल पर अभिषेक के हाथों कैच आउट हुए। जोश फिलिपी 32 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट हुए। वॉशिंग्टन सुंदर 21 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हुए। क्रिस मॉरिस तीन रन ही बना पाए। जेसन होल्डर ने इसुरु उडाना को आउट किया
मुंबई ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया
मुंबई के कैप्टन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 110 रन बनाये। मुंबई के सामने जीत के लिए 111 रन का टारगेट था, जिसे मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुंबई की पारी, इशान किशन की हाप सेंचुरी
मुंबई इंडियंस को क्विंटन डिकॉक और इशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 38 रन बनाये। डिकॉक और किशन के बीच 68 रनों की पार्टनरशीप हुई। डिकॉक 26 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया के शिकार बने। इशान किशन 47 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के के साथ 72 रन की पारी खेलकर नॉट आउट रहे। थ सूर्यकुमार यादव भी 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली की पारी, बुमराह का कहर
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहले ओवर की तीसरी ही ब़ॉल पर ओपनर शिखर धवन बगैर खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आुट हो गये। पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर बोल्ट की बॉल पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस दो रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की बॉल पर डिकॉक के हाथों कैच आउट हुए। बुमराह ने रिषभ पंत को 21 रन के स्कोर पर lbw आउट किया। हर्षल पटेल पांच रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। शिमरोन हेटमायर 11 रन बनाये। अश्विन 12 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट हुए। कगिसो रबादा 12 रन बनाकर लास्ट बॉल पर रन आउट हुए। प्रवीण दुबे सात रन बनाकर नाबाद रहे।