पश्चिम बंगाल:दिनाजपुर जिले के हेमताबाद में रस्सी से लटका मिला BJP MLA की बॉडी, पार्टी ने कहा मर्डर की गयी

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ दिनाजपुर जिले के हेमताबाद में सोमवार सुबह BJP MLA की बॉडी देबेंद्र नाथ राय की बॉडी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।

पश्चिम बंगाल:दिनाजपुर जिले के हेमताबाद में रस्सी से लटका मिला BJP MLA की बॉडी, पार्टी ने कहा मर्डर की गयी
  • घर से एक किलोमीटर दूर सुबह एक दुकान के बरामदे में झूलता मिला बॉडी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ दिनाजपुर जिले के हेमताबाद में सोमवार सुबह BJP MLA की बॉडी देबेंद्र नाथ राय की बॉडी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। MLA की बॉडी उनके गांव में रस्सी से लटका हुआ मिला। पश्चिम बंगाल बीजेपी पार्टी एमएलए की मर्डर किये जाने की बात कह रही है।

MLA को रात में कुछ बाइक सवार ले गये थे घर से बुलाकर 

एमएलए फैमिली व लोकल लोगों का कहना है कि कल रात में कुछ बाइक सवार उन्हें घर से बुलाकर ले गये।  सुबह घर से एक किलोमीटर दूर एक दुकान के बरामदे में रस्सी से झूलता उनका बॉडी मिला। लोगों का कहना है कि एमएलए की मर्डर कर बॉडी को रस्सी से लटकाया गया है।बंगाल बीजेपी प्रसिडेंट दिलीप घोष ने कहा कि नॉर्थ दिनाजपुर की रिजर्व सीट हेमताबाद से पार्टी एमएलए  देबेंद्र नाथ राय की बॉडी उनके गांव के बिंदल में लटका हुआ मिला है। लोगों में इस बारे में स्पष्ट राय है कि उन्हें पहले मारा गया और फिर लटका दिया गया।

सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी के नेशनल सेकरेटी राहुल सिन्हा ने कहा कि षड्यंत्र के तहत पार्टी एमएलए की मर्डर की गयी है। इस घटना में पूरी तरह सत्ताधारी टीएमसी शामिल है। नॉर्थ बंगाल में जिस तरह बीजेपी बढ़ रही है उससे सीएम ममता बनर्जी व उनकी पार्टी पूरी तरह भयभीत हो गई है। यही  कारण है कि बीजेपी एमएलए देबेंद्र नाथ रॉय की मर्डर की गयी है। यह साजिश है, इस मर्डर में में तृणमूल कांग्रेस शामिल है। मढ4र को सुसाइड का रुप देने का प्रयास किया गया। बीजेपी एमएलए की मर्डर की सीबीआई जांच की मांग करती है। 

सीपीएम से बीजेपी में शामिल हुए थे देबेंद्र नाथ राय
लोगों में दहशत कायम करने के लिए ही तृणमूल कांग्रेस के क्रिमिनलों ने एमएलए का मर्डर किया है। उल्लेखनीय है कि देबेंद्र राय पिछले साल ही सीपीएम से बीजेपी में शामिल हुए थे। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी  की सदस्यता ली थी। पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के दो एमएलए और 50 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे।