बिहार: भूमिहारों के लिए कोई दल मजबूरी नहीं, भूमिहार-ब्राम्हण सामाजिक फ्रंट के प्रतिनिधि सम्मेलन में कई निर्णय

बिहार भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के प्रांतीय सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि भूमिहार जाति के लिए कोई भी राजनीतिक दल मजबूरी नहीं है। भूमिहार जाति को जो सम्मान गेदा उसका साथ दिया जायेगा। भूमिहार किसी दल का बंधुआ मजदूर नहीं है। सम्मेलन में अगले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उन्हीं राजनीतिक पार्टियों को सहयोग का निर्णय लिया गया, जहां इस समाज के लोगों का सहयोग व सम्मान होगा।

बिहार: भूमिहारों के लिए कोई दल मजबूरी नहीं, भूमिहार-ब्राम्हण सामाजिक फ्रंट के प्रतिनिधि सम्मेलन में कई निर्णय
  • श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न व गया जेल का नामाकरण शहीद बैकुंठ शुक्ला के नाम पर करने की मांग 
  •  25 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में फ्रंट का महाकुंभ, 2023 में  24 दिसंबर को गांधी मैदान में विशाल रैली
  • पहले समाज है फिर राजनीतिक दल
  • फ्रंट के लिए कोई भी जाति या धर्म अछूत नहीं 

पटना। बिहार भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के प्रांतीय सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि भूमिहार जाति के लिए कोई भी राजनीतिक दल मजबूरी नहीं है। भूमिहार किसी दल का बंधुआ मजदूर नहीं है। सम्मेलन में अगले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उन्हीं राजनीतिक पार्टियों को सहयोग का निर्णय लिया गया, जहां इस समाज के लोगों का सहयोग व सम्मान होगा।

बिहार: पेपर वायरल होने के बाद BPSC 67वीं एग्जाम कैंसिल, पेपर लीक मामले की साइबर सेल करेगी जांच

बिहार भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में किया गया था। सम्मेलन की अध्यक्षता फ्रंट के प्रसिडेंट एक्स मिनिस्टर सुरेश शर्मा ने की।सम्मेलन में सर्वसम्मति से बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न की देने की मांग की गई। गया केंद्रीय कारा का नामकरण स्वतंत्रता आंदोलन के शहीद स्व. बैकुंठ शुक्ला के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया।फ्रंट की ओर से इस साल 25 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में महाकुंभ और अगले साल 24 दिसंबर को गांधी मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। 

पहले समाज है फिर राजनीतिक दल

फ्रंट के प्रसिडेंट एक्स मिनिस्टर सुरेश शर्मा ने कहा कि पहले समाज है फिर राजनीतिक दल। इस समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस फ्रंट के लिए कोई भी जाति या धर्म अछूत नहीं है। कार्यकारी अध्यक्ष एक्स मिनिस्टर अजीत कुमार ने फ्रंट की योजना पर डिटेल चर्चा की। उन्होंने कहा कि किस तह राजनीतिक दल ने भूमिहारों को ठगने का काम किया है। अब एकजुट होकर अपनी गौरशाली इतिहास को बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तह मिनिस्टर की बेटी ने  सहरसा में प्पू देव की मर्डर करवायी है। इस साजिश मेंबिहार के एक मिनिस्टर का हाथ है। मिनिस्टर की वाइफ को एमएलसी चुनाव में हराकर जनता ने जबाव दे दिया है। 

कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि कि तरह विधानसबा चुनाव में एक साजिश के तहत भूमिहार जाति के प्रकाश राय, चोकर बाबा आदि सीटिंग एमएलए का टिकट काटा गया। अगर मिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट क गठन पहले हो गया होता से ऐसा नहीं होता। फ्रंट भूमिहार समाज के कमजोर लोगों को हरसंभव सहयोग करेगा। ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि शासन-सत्ता द्वारा हमारी उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्व विधायक प्रकाश राय, शत्रुघ्न सिंह उर्फ चोकर बाबा एवं वीणा शाही ने समाज में एकजुटता पर जोर दिया। 

सम्मेलन को धर्मवीर शुक्ला, पीएन सिंह आजाद, विरेन्द्र तिवारी, अशोक सिंह, अरुण सिंह, शिशिर कौंडिल्य, जगनारायण तिवारी एवं वर्षा रानी समेत कई प्रमुख लोगों ने राज्य भर से आए प्रतिनिधियों को संबोधित किया।