बिहार: दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी को गिफ्ट में मिली चांद पर जमीन

दरभंगा। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सात के निवासी सॉफ्टवेयर डेवलपर इफ्तेखार रहमानी के बेहतर प्रदर्शन पर अमेरिकी कंपनी लुनार सोसायटी इंटरनेशनल ने उन्हें चांद पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट दी है।

बिहार: दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी को गिफ्ट में मिली चांद पर जमीन
सॉफ्टवेयर डेवलपर इफ्तेखार रहमानी।

दरभंगा। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सात के निवासी सॉफ्टवेयर डेवलपर इफ्तेखार रहमानी के बेहतर प्रदर्शन पर अमेरिकी कंपनी लुनार सोसायटी इंटरनेशनल ने उन्हें चांद पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट दी है। मंगलवार को यह सूचना मिलते ही क्षेत्र लोग उन्हें फोन कर बधाई दे रहे हैं। 
उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा बहेड़ा व उदयपुर से की बीटेक 
इफ्तेखार रहमानी रजिस्ट्री ऑफिस के कातिब स्व. फखरे आलम व गृहिणी नाजरा बेगम के सुपुत्र हैं। फखरे आलम का निधन वर्ष 2014 में हुआ था। इफ्तेखार की उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा बहेड़ा से ही पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बीटेक की पढ़ाई एसएस कॉलेज, उदयपुर से की है। वे छह भाई-बहन हैं। इफ्तेखार के घर की माली हालत अभी भी बहुत अच्छी नहीं है। उनकी मां, बहन भाई पुराने खपरैल के घर में रहते हैं। लेकिन, चांद पर जमीन मिलने के बाद इफ्तेखार को अब पूरे वर्ल्ड के लोग जान सकेंगे। इफ्तेखार की मां नाजरा बेगम ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मेरा बेटा कामयाबी की बुलंदियों को छू रहा है। मेरे पुत्र ने कड़ी परिश्रम कर यह सफलता अर्जित की है। 

इफ्तेखार ने कहा कि मैं लुनार सोसाइटी इंटरनेशनल के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करता हूं। कंपनी से मेरा अनुबंध साढ़े तीन माह पूर्व ही हुआ है। मैंने इस कंपनी के पुराने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर और बेहतर किया। इससे खुश होकर कंपनी ने मुझे चांद पर एक एकड़ जमीन दी है। इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मैं चांद पर अपनी जमीन देखने चार-पांच साल बाद जाऊंगा। उसके बाद योजना बनाऊंगा कि उस जमीन पर क्या करना है। इफ्तेखार ने बताया कि मैं नोएडा में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी भी चलाता हूं। इस कंपनी की स्थापना 2019 में हुई थी। वे नोएडा से ही लुनार सोसायटी इंटरनेशनल के लिए काम करते हैं। 

दरभंगा में खोलेंगे अपनी कंपनी
इफ्तेखार ने बताया कि वे बेनीपुर के युवाओं के लिए दरभंगा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी खोलेंगे। उस कंपनी में युवाओं को ट्रेंड कर जॉब देंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी उनकी कंपनी में बिहार के कई युवा काम कर रहे हैं। बता दें कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बाद इफ्तेखार बिहार के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो चांद पर जमीन के प्लॉट का मालिक बने हैं।