धनबाद: फ्रेंडस आफॅ आनंद का जनाक्रोश सम्मेलन छह जनवरी को झरिया में, लवली व चेतन आयेंगे

फ़्रेंडस आफॅ आनंद के तत्वावधान मे छह जनवरी 2022 को  झरिया अग्रवाल धर्मशाला में जनाक्रोश सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजन की सफलता लेकर गुरुवार को कतरास मोड स्थित कार्यालय मे फ़्रेंडस आफॅ आनंद समर्थको की बैठक एआइसीसी सदस्य सह फ़्रेंडस आफ आनंद के नेता संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की सफलता के लिए 25 लोगों की संचालन समिति का गठन किया गया। 

धनबाद: फ्रेंडस आफॅ आनंद का जनाक्रोश सम्मेलन छह जनवरी को झरिया में, लवली व चेतन आयेंगे

धनबाद। फ़्रेंडस आफॅ आनंद के तत्वावधान मे छह जनवरी 2022 को  झरिया अग्रवाल धर्मशाला में जनाक्रोश सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजन की सफलता लेकर गुरुवार को कतरास मोड स्थित कार्यालय मे फ़्रेंडस आफॅ आनंद समर्थको की बैठक एआइसीसी सदस्य सह फ़्रेंडस आफ आनंद के नेता संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की सफलता के लिए 25 लोगों की संचालन समिति का गठन किया गया। 

धनबाद: स्थाई किये जाने की घोषणा से कोयलांचल के पारा टीचर उत्साहित, झरिया एमएलए का किया सम्मान
बैठक में एक्स एमपी आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर को लेकर चर्चा की गई। झरिया में आयोजित जनाक्रोश कार्यक्रम में छह जनवरी को चीफ गेस्ट एक्स एमपी लवली आनंद व एमएलए चेतन आनंद होंगे। बैठक में दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत कर सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के कार्यक्रम संयोजक श्री संतोष सिंह ने कहा सभी आनंद मोहन के चाहने वाले उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया जायेगा। आनंद मोहन को चोहाने वाले लोग भारी से भारी संख्या में पहुंच कर इस मुहिम को सफल बनायें। 
संतोष ने कहा कि बिहार सरकार जबतक हमारे नेता आनंद मोहन को रिहा नही करती तब तक हम इसी तरह बिहार से लेकर झारखंड तक आंदोलन करते रहेंगे। श्री सिंह ने कहा 29 जनवरी 22 को पटना मे महाराना प्रताप के जयं के अवसर पर आयोजित सिंह गर्जना रैली मे धनबाद से भारी संख्या में लोग आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर पटना जायेंगे। 
झरिया मे आयोजित समारोह को सफल बनाने के लिए 25 सदस्यीय संचालन समिति मे संयोजक संतोष कुमार सिंह,शिवशंकर सिंह,बाबू अंसारी,अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह,पप्पू पहलवान,सुरज वर्मा, आदित्य आनन्द मेघु यादव,गौतम पासवान,आरिफ खान,राजा खान,अजय सिंह,श्याम साव,कुन्दन पासवान, डबली वर्मा, बिरजू साव,बबलू मालाकार, दिपू महतो, सुमित वर्णवाल,छोटू अंसारी,सोनी झा, मुनटून सिंह,सोनू रवानी,विक्की कुमार,श्याम वर्मा अमित वर्मा व प्रदीप सिंह शामिल किये गये हैं। बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह, संचालन शिवशंकर सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह ने किया।